4- सैथ राॅलिंस WWE सर्वाइवर सीरीज में टीम ब्लू को लीड करेंगे
सैथ रॉलिंंस पिछले 5 सालों के दौरान रॉ के सबसे महत्वपूर्ण WWE सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में हर एक तरीके से टीम रॉ का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, नए फ्यूड्स की खोज में 2020 ड्राफ्ट में वह ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने।
जैसा कि हमने आपको बताया कि सैथ राॅलिंस vs रे मिस्टीरियो का फ्यूड अब पुराना हो चुका है और सैथ को भी कुछ नया करने की जरूरत है। द आर्किटेक्ट ने अपने इस नए गिमिक में खुद को एक लीडर के रूप में पेश किया है कि और इसे साबित करने के लिए वह सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
3- बिग ई WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम स्मैकडाउन को ज्वाइन कर सकते हैं
बिग ई WWE ड्राफ्ट 2020 में अपनी टीम न्यू डे से अलग हो गए थे और अब बिग ई के पास सिंगल कम्पटीशन में सबको प्रभावित करने का मौका है। बिग ई सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम स्मैकडाउन में शामिल होकर खुद को लाइमलाइट में आने का मौका दे सकते हैं।
टैग टीम डिवीजन में बिग ई का अनुभव सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम स्मैकडाउन के काम आ सकता है और टीम रॉ के कीथ ली, शेमस जैसे सुपरस्टार्स से निपटने के लिए स्मैकडाउन को बिग ई जैसे पॉवरहाउस की जरूरत है।