Survivor Series WarGames: WWE का बड़ा इवेंट Survivor Series WarGames अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का WarGames एडीशन देखने को मिला था और इस इवेंट में हुए दोनों वॉरगेम्स मैचों ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। इसके अलावा शो में हुआ यूएस चैंपियनशिप मैच भी काफी जबरदस्त था।
कई सुपरस्टार्स ने Survivor Series WarGames में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स थे जिनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Survivor Series WarGames में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।
1- WWE Survivor Series WarGames में बेली फ्लॉप साबित हुईं
बेली ने अपनी टीम के साथ मिलकर Survivor Series WarGames में टीम बियांका ब्लेयर का सामना किया था। इस मैच के दौरान टीम बेली के पास एडवांटेज मौजूद था। इसके बावजूद भी बेली & टीम को विमेंस वॉरगेम्स मैच में बियांका ब्लेयर की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें, बेली इस मैच में अपनी टीम के लीडर के तौर पर उतरी थीं और उनकी टीम में रिया रिप्ली जैसी ताकतवर सुपरस्टार मौजूद थीं। हालांकि, बेली विमेंस WarGames मैच के दौरान अपनी टीम का सही तरह नेतृत्व नहीं कर पाई थीं और इस चीज़ का उनकी टीम को मिले हार के पीछे बहुत बड़ा हाथ है।
1- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने Survivor Series WarGames में प्रभावित किया
एजे स्टाइल्स ने WWE Survivor Series WarGames में फिन बैलर का सामना किया था। इस मैच में एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के साथी रिंगसाइड पर मौजूद थे लेकिन इसके बाद ये सभी सुपरस्टार्स ब्रॉल करते हुए वहां से चले गए थे। अगर एजे स्टाइल्स की बात की जाए तो वो इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए फिन बैलर को हराने में कामयाब रहे थे।
यह एजे स्टाइल्स की 37 महीनों में किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली जीत है। बता दें, एजे स्टाइल्स को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिरी जीत Crown Jewel 2019 में मिली थी। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि एजे स्टाइल्स के लिए Survivor Series WarGames काफी हिट साबित हुआ।
2- WWE Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी फ्लॉप साबित हुईं
रोंडा राउजी ने Survivor Series WarGames में शॉट्ज़ी के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया। रोंडा इस मैच में शॉट्ज़ी को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रही थीं। हालांकि, इस मैच में रोंडा राउजी की परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं थी।
यही कारण है कि यह मैच दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया। यह कहना गलत नहीं होगा कि भले ही रोंडा राउजी मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहीं लेकिन मैच में खराब परफॉर्मेंस देने की वजह से वो इस इवेंट में फ्लॉप साबित हुईं। उम्मीद है कि रोंडा राउजी आने वाले समय में यह गलती दोहराने से बचने के लिए अपने इन-रिंग स्किल्स में सुधार लाना चाहेंगी।
2- WWE Survivor Series WarGames में सैमी ज़ेन ने प्रभावित किया
WWE Survivor Series में मेंस वॉरगेम्स मैच में द ब्लडलाइन का सामना द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर की टीम से हुआ। ऐसा लग रहा था कि सैमी इस मैच में केविन ओवेंस की वजह से द ब्लडलाइन को धोखा दे देंगे। हालांकि, सैमी ज़ेन ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि उन्होंने द ब्लडलाइन के प्रति अपनी वफादारी साबित की।
बता दें, सैमी ज़ेन ने इस मैच में रेफरी का हाथ पकड़कर रोमन रेंस को पिन होने से बचाया था। यही नहीं, सैमी ने अंत में अपने ही दोस्त केविन ओवेंस पर हमला कर दिया था और इसका फायदा उठाकर द ब्लडलाइन मैच जीतने में कामयाब रही थी। कुल मिलाकर, देखा जाए तो इस मैच में सैमी ज़ेन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी और इस मैच के दौरान उन्हें फैंस ने जबरदस्त तरीके से चीयर किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।