AJ Styles: WWE Survivor Series WarGames में फिन बैलर (Finn Balor) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ। दोनों के बीच मैच शानदार रहा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों ने बहुत एक्शन इस मुकाबले में दिखाया और जीतने के लिए पूरा जोर लगाया। मैच का अंत भी मजेदार रहा और एजे स्टाइल्स ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की। फैंस ने भी इन दोनों सुपरस्टार्स को बहुत चीयर किया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@AJStylesOrg gets his 1st singles win on a PPV since Crown Jewel 2019! #SurvivorSeries #WWE52.@AJStylesOrg gets his 1st singles win on a PPV since Crown Jewel 2019! #SurvivorSeries #WWE https://t.co/XVc1ByzpUWWWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने जबरदस्त जीत हासिल कीस्टाइल्स और बैलर का इतिहास शानदार अभी तक रहा। एजे के साथ द ओसी के अन्य सदस्य भी रिंगसाइड में मौजूद थे। वहीं बैलर के साथ जजमेंट डे के अन्य सदस्य थे। दोनों ने मैच की शुरूआत में एक-दूसरे पर खूब अटैक किया। स्टाइल्स के लिए ये मुकाबला बहुत अहम था क्योंकि 31 अक्टूबर, 2019 के बाद उन्हें बड़े इवेंट्स के सिंगल्स मुकाबले में जीत नहीं मिली थी। शुरूआत में स्टाइल्स इस मैच में हावी रहे। हालांकि बैलर ने भी हार नहीं मानी। रिंग के बाहर भी दोनों टीम्स के बीच पंगा देखने को मिला। रिंग में सिर्फ स्टाइल्स और बैलर ही बचे थे। दोनों ने एक-दूसरे को रोलअप किया। बैलर इसके बाद अपना फिनिशर लगाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन स्टाइल्स ने अपना अनुभव दिखाया। दोनों के मूव्स देखकर फैंस भी एरीना में खुश हो गए थे। जबरदस्त एक्शन इन दोनों सुपरस्टार ने दिखाया। टॉप रोप से बैलर ने अपन फिनिशिंग मूव स्टाइल्स को लगाया लेकिन वो हट गए। इसके बाद एजे ने अपना सबमिशन लगा दिया। हालांकि फिन ने अपने आप को जैसे-तैसे बचा लिया। अंत में स्टाइल्स ने अपना अनुभव फिर से दिखाया और बैलर को चित कर दिया। उन्होंने फिनॉमिनल फोर-आर्म मार कर जीत हासिल की। करीब 37 महीने बाद WWE के बड़े इवेंट में एजे ने जीत हासिल की है। अब देखना होगा कि Raw में इन दोनों की राइवलरी आगे बढ़ेगी या नहीं। रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में इस बात का पता चल जाएगा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Which match was better? #SurvivorSeries #WWE161Which match was better? #SurvivorSeries #WWE https://t.co/0LVyKvuM5YWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।