Austin Theory: WWE Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपनी यूएस चैंपियनशिप बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ डिफेंड की। इस मैच में तीनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। फैंस को एक अच्छा मैच यहां पर देखने को मिला। अंत में थ्योरी ने जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया। अब वो WWE के नए यूएस चैंपियन बन गए हैं। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#ANDNEW!!! IT'S ALL DAY THEORY! Austin Theory becomes the 2-time United States Champion!#SurvivorSeries @_Theory16413#ANDNEW!!! IT'S ALL DAY THEORY! Austin Theory becomes the 2-time United States Champion!#SurvivorSeries @_Theory1 https://t.co/clrvmtvKf0लैश्ले और रॉलिंस ने मैच की शुरूआत में ही थ्योरी को रिंग के बाहर फेंक दिया था। इसके बाद लैश्ले का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने अपनी ताकत यहां पर दिखाई और रॉलिंस, थ्योरी पर खूब अटैक किया। कई बार उन्होंने दोनों को पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। थ्योरी इस मैच में बहुत चतुराई दिखा रहे थे लेकिन लैश्ले ने उन्हें मौका नहीं दिया। रिंग के बाहर रॉलिंस ने बॉबी को स्टील स्टेप पर मार दिया था। इसके बाद थ्योरी ने भी लैश्ले और रॉलिंस के ऊपर स्टील स्टेप से हमला कर दिया। बहुत गुस्से में ऑस्टिन यहां पर नज़र आए। उन्होंने दोनों के ऊपर जबरदस्त हमला किया। WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी की हुई चौंकाने वाली जीतरॉलिंस ने धीरे-धीरे इस मैच में हावी होना शुरू किया। सैथ ने अपने तगड़े मूव्स से दोनों की हालत खराब कर दी। लैश्ले ने सैथ को हर्ट लॉक भी लगाया लेकिन थ्योरी ने बचा लिया। एक समय तो रिंग में कोहराम मच गया था। थ्योरी ने सैथ को रिंग के बाहर भेजा लेकिन लैश्ले ने उनके ऊपर हर्ट लॉक लगा दिया। इसके बाद रॉलिंस ने लैश्ले के ऊपर छलांग लगा दी थी। लैश्ले ने सैथ और थ्योरी दोनों को हर्ट लॉक लगा दिया था। मैच का अंत बहुत ही शानदार रहा। सैथ ने थ्योरी को अपना फिनिशर लगाया। इस दौरान लैश्ले ने सैथ को स्पीयर लगा दिया। थ्योरी और रॉलिंस नीचे गिर गए। थ्योरी का हाथ रॉलिंस के ऊपर था। रेफरी ने काउंट किया और थ्योरी ने जीत हासिल कर ली। ये देखकर बॉबी लैश्ले को बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा था। फैंस भी हैरान इस दौरान रह गए थे। थ्योरी ने अपने करियर में दूसरी बार यूएस चैंपियनशिप हासिल की। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5. #SurvivorSeries #WWE5Rate this match on a scale of 1-5. #SurvivorSeries #WWE https://t.co/9lV93tAyAiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।