WWE Survivor Series Championship Matches Prediction: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के आयोजन में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस इवेंट के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर हैं। शो के लिए 5 धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया गया है और इसमें से दो WarGames मुकाबले हैं। इसके अलावा अन्य सभी मैच टाइटल के लिए होने वाले हैं। फैंस के मन में सवाल होगा कि यहां टाइटल चेंज होंगे या नहीं। इस आर्टिकल में हम WWE Survivor Series WarGames 2024 में होने वाले सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नज़र डालेंगे।
- WWE Survivor Series WarGames 2024 में ब्रॉन ब्रेकर vs शेमस vs लुडविग काइजर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
ब्रॉन ब्रेकर और शेमस के बीच कुछ समय पहले हुए मैच में लुडविग काइजर ने दखल दिया था और यहां से ही तीनों के बीच स्टोरीलाइन शुरू हुई। Raw के आखिरी एपिसोड में शेमस ने लुडविग और ब्रॉन के मैच में दखल देकर इसे खराब कर दिया था। इसी के बाद WWE ने ब्रॉन, शेमस और काइजर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया। यह मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा।
ब्रॉन ब्रेकर पहली बार मेन रोस्टर पर बतौर चैंपियन किसी इवेंट में कदम रखने वाले हैं। इस शो में ब्रॉन, शेमस और लुडविग काइजर मिलकर मैच को आकर्षक बना सकते हैं। ट्रिपल थ्रेट होने के कारण नतीजा किसी भी ओर जा सकता है लेकिन ब्रेकर के टाइटल रन को शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। इसी वजह से उन्हें अभी टाइटल हारने के लिए बुक करना सही नहीं होगा। वो शेमस और काइजर दोनों को हरा सकते हैं।
संभावित नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रिटेन कर सकते हैं
- Survivor Series 2024 में एलए नाइट vs शिंस्के नाकामुरा (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)
शिंस्के नाकामुरा ने कुछ हफ्तों पहले वापसी की थी और आते ही एलए नाइट पर हमला कर दिया था। इसके बाद से दोनों की स्टोरीलाइन जारी है और Survivor Series WarGames 2024 में दोनों एक्शन में नज़र आने वाले हैं। उनका सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। नाकामुरा हील के रूप में अभी काफी अच्छा काम कर रहे हैं और उनका नाइट पर दबदबा रहा है।
शिंस्के नाकामुरा और एलए नाइट में इसी कारण कोई एक विजेता चुनना बेहद मुश्किल महसूस हो रहा है। यह मैच कड़ी टक्कर का हो सकता है। हालांकि, नाइट का बतौर चैंपियन रन बेहतर तगड़ा साबित हुआ और इसी वजह से उन्हें अभी उनके टाइटल लेने का अर्थ नहीं है। वो यहां जीत दर्ज करते हुए नाकामुरा को धराशाई कर सकते हैं और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रख सकते हैं।
संभावित नतीजा: एलए नाइट जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं
- WWE Survivor Series WarGames 2024 में गुंथर vs डेमियन प्रीस्ट (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
डेमियन प्रीस्ट ने कुछ हफ्तों पहले नंबर 1 कंटेंडरशिप मैच जीता था और इसी कारण वो गुंथर को चैलेंज करने का मौका हासिल कर पाए। Survivor Series WarGames 2024 में आखिर दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। उनके बीच पिछला मैच काफी अच्छा था और इसके भी धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
डेमियन प्रीस्ट ने स्टोरीलाइन में मानसिक तौर पर गुंथर के ऊपर बढ़त बना ली है। गुंथर को दोबारा अगर मोमेंटम हासिल करना है, तो फिर उन्हें डेमियन को हराना होगा। हालांकि, अगले इवेंट में उनके लिए यह काम आसान नहीं होगा। गुंथर काफी टफ स्टार हैं और वो हार नहीं मानेंगे। रिंग जनरल के लंबे टाइटल रन की फैंस को उम्मीद है और इसी वजह से उनकी बादशाहत का अंत होना मुश्किल है। इस मैच में गुंथर की जीत हो सकती है।
संभावित नतीजा: गुंथर चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं