Survivor Series WarGames Live Streaming Details: WWE के सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series: WarGames 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। फैंस बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उनके पसंदीदा रेसलर्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। कंपनी ने इसे यादगार बनाने के लिए 5 ब्लॉकबस्टर मैचों को बुक किया है।
रोमन रेंस, सीएम पंक, ब्रॉन ब्रेकर, गुंथर, सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, बियांका ब्लेयर, बेली, एलए नाइट, डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली, इयो स्काई, जे उसो, सैमी ज़ेन जैसे धुरंधर रेसलर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। इसमें तीन टाइटल मैचों के अलावा दो खतरनाक WarGames (मेंस और विमेंस) मैच भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Survivor Series की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी देने वाले हैं।
WWE Survivor Series: WarGames 2024 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
Survivor Series 2024 इस साल शनिवार 30 नवंबर को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन वैंकूवर, कनाडा के रोजर्स एरीना में होने वाला है।
भारत में फैंस WWE Survivor Series 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
Survivor Series: WarGames इवेंट भारत में भी लाइव आने वाला है। रविवार, 1 दिसंबर 2024 को सुबह 4:30 भारत में फैंस इस शो को लाइव देख सकते हैं। टीवी पर इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है। इंग्लिश में सोनी टेन1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी पर इसे देखा जा सकता है।
ऑनलाइन फैंस इसे सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट की लाइव कमेंट्री और पल-पल के अपडेट को आप Sportskeeda Hindi पर भी फॉलो कर सकते हैं।
WWE ने Survivor Series: WarGames 2024 के लिए कौन-कौन से मैचों को बुक किया है?
-) मेंस WarGames मैच: रोमन रेंस, सीएम पंक, सैमी ज़ेन और द उसोज़ vs सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स।
-) विमेंस WarGames मैच: रिया रिप्ली, बेली, इयो स्काई, बियांका ब्लेयर और नेओमी vs लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन, नाया जैक्स और कैंडिस लेरे।
-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच - गुंथर vs डेमियन प्रीस्ट
-) यूएस चैंपियनशिप मैच - एलए नाइट vs शिंस्के नाकामुरा
-) आईसी चैंपियनशिप - ब्रॉन ब्रेकर vs शेमस vs लुडविग काइजर