WWE Survivor Series में होने वाले Roman Reigns के WarGames मैच के नियम और इसे कैसे जीता जा सकता है?

WWE
रोमन रेंस होंगे WarGames मैच का हिस्सा (Photo: WWE.com)

Survivor Series WarGames Match Rules: WWE इस समय अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (WWE Survivor Series: WarGames) की तैयारी कर रही है। पिछले दो सालों की तरह इस बार भी खतरनाक मेंस और विमेंस WarGames मैचों का आयोजन होने वाला है। इस बार रोमन रेंस, रिया रिप्ली, सीएम पंक, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर जैसे बड़े सुपरस्टार्स इसका हिस्सा होने वाले हैं।

Ad

एक तरफ विमेंस WarGames मैच में रिया रिप्ली, बेली, इयो स्काई, बियांका ब्लेयर और नेओमी का सामना लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे से होने वाला है। दूसरी तरफ मेंस WarGames मैच में असली ब्लडलाइन (रोमन रेंस, द उसोज़ और सैमी ज़ेन) और सीएम पंक के सामने नई ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ, टोंगा ब्रदर्स और जेकब फाटू) और ब्रॉन्सन रीड होने वाले हैं।

Ad

इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं होने वाली है और सुपरस्टार्स जीत दर्ज करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल चल रहा होगा कि आखिर खतरनाक WarGames मैच के नियम क्या हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको WarGames मैच के नियमों के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Survivor Series में होन वाले WarGames मैच के नियम क्या हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है?

WarGames मैच में एक नहीं बल्कि दो रिंग होती हैं, जिसे स्टील केज से बंद किया जाता है। दोनों टीमों के एक-एक मेंबर के साथ इस मैच की शुरुआत होती है और जिस टीम के पास एडवांटेज होता है उसका मेंबर पहले रिंग आता है। 5 मिनट के बाद तीसरा मेंबर केज के अंदर एंट्री करता है और फिर 3-3 मिनट के अंतराल के बाद रेसलर्स इस मैच का हिस्सा बनते हैं। ऐसा तबतक चलता है जबतक सभी 10 रेसलर्स रिंग में नहीं आ जाते हैं।

दोनों टीमों के 5-5 सदस्यों के रिंग में आने के बाद ही इस मैच की आधिकारिक तौर पर शुरुआत होती है। इस मैच को जीतने के लिए सुपरस्टार कुछ भी कर सकते हैं और यहां पर सब लीगल होता है। आपको बता दें कि जो भी टीम सबसे पहले अपने प्रतिद्वंदी टीम के किसी सदस्य को पिन या टैपआउट कराने में कामयाब होती है उन्हीं की इसमें जीत होगी।

WWE दिग्गज रोमन रेंस का कैसा रहा है WarGames मैच में प्रदर्शन?

रोमन रेंस अपने WWE करियर में दूसरी बार WarGames मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। इससे पहले वो साल 2022 में पहली बार हुए इस खतरनाक मैच का हिस्सा बने थे। वहां रोमन रेंस ने द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन के साथ मिलकर शेमस, बुच, रिज हॉलैंड, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की टीम को हराया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications