Survivor Series WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट बहुत ही जबरदस्त रहा। WWE ने इस इवेंट में दो शानदार WarGames मैचों द्वारा फैंस का दिल जीता। साथ ही कई अन्य मैच भी शानदार रहे। कहा जा सकता है कि WWE का Survivor Series की थीम में चेंज करना बहुत अच्छी चीज़ थी।
हर एक एपिसोड और प्रीमियम लाइव इवेंट की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Survivor Series WarGames में कई बढ़िया चीज़ें बुक हुई और कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम Survivor Series WarGames इवेंट की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Survivor Series WarGames की अच्छी बात: ब्लडलाइन vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स मैच
शो में दो जबरदस्त WarGames मैच देखने को मिले। शो की शुरुआत में विमेंस सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ और यह काफी तगड़ा रहा। हालांकि, मेन इवेंट में हुआ मेंस WarGames मैच ज्यादा बेहतर था क्योंकि इसमें शानदार रेसलिंग के साथ ही एक अच्छी स्टोरीटेलिंग देखने को मिली। इसमें फैंस को कई पुराने पल याद दिलाए गए।
मैच में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का कंफ्रंटेशन, शेमस और रेंस का आमना-सामना, सैमी ज़ेन का केविन ओवेंस को धोखा देना बहुत ही रोचक था। साथ ही जे उसो ने सैमी पर सुपरकिक लगा दी थी। हालांकि, मैच में द ब्लडलाइन की जीत हुई। मैच के बाद जे उसो ने सैमी ज़ेन को गले लगाया और ब्लडलाइन ने जीत को सेलिब्रेट किया। सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस और जे उसो दोनों का दिल जीत लिया।
1- बुरी बात: सैथ रॉलिंस से जल्दी चैंपियनशिप लेना
सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच से फैंस को बहुत उम्मीदें थी और मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहा। इस मैच का अंत जरूर शॉकिंग रहा क्योंकि थ्योरी यहां जीत दर्ज करते हुए नए चैंपियन बन गए।
सैथ रॉलिंस को यूएस चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ था और इसी कारण लग रहा था कि शायद वो टाइटल को रिटेन कर लेंगे। सभी की प्रेडिक्शन उनके लिए ही थी लेकिन WWE ने बड़ा फैसला लिया। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस को लंबा टाइटल रन नहीं मिलना सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है।
2- अच्छी बात: एजे स्टाइल्स की जीत
एजे स्टाइल्स के लिए फिन बैलर को Survivor Series WarGames इवेंट में हराना एक बड़ी हार रहेगी। दरअसल, काफी समय बाद स्टाइल्स ने किसी इवेंट में सिंगल्स मैच में जीत दर्ज की है। उनका रिकॉर्ड इवेंट्स में खराब था और वो कई बड़े मैचों में लगातार हारते जा रहे थे। उन्होंने फिन को कड़ी टक्कर दी।
मैच में स्टाइल्स ने बिल्कुल भी चीटिंग नहीं की। यह मैच लंबा चला और अंत में स्टाइल्स ने अपना फिनॉमिनल फोरआर्म मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। उम्मीद है कि प्रीमियम लाइव इवेंट्स में इतने समय बाद स्टाइल्स को जीत मिली है, तो इससे उन्हें जरूर फायदा होगा।
2- बुरी बात: रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी का कमजोर मैच
रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी के बीच SmackDown विमेंस टाइटल मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच SmackDown में शानदार बिल्डअप हुआ था। हालांकि, इस चीज़ ने फैंस की उम्मीद बढ़ा दी थी। यह मैच ज्यादा बढ़िया साबित नहीं हो पाया। मैच में खास स्पॉट्स बहुत कम रथे।
मैच में कई स्पॉट्स कमजोर नज़र आए। साथ ही कुछ जगहों पर गलतियां भी देखने को मिली। मैच में कुछ फैंस भी घायल होते हुए नज़र आए। देखा जाए तो Survivor Series WarGames इवेंट में अगर दूसरे मैचों से तुलना की जाए तो यह मैच जरूर ही थोड़ा कमजोर नज़र आता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।