Best & Worst Survivor Series WarGames 2024: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) इवेंट काफी जबरदस्त रहा। इस शो में काफी कुछ देखने को मिला और मुख्य रूप से WarGames मैच चर्चा का विषय रहे। इसके अलावा चैंपियनशिप के लिए हुए मैच भी बेहतरीन रहे। यह प्रीमियम लाइव इवेंट काफी तगड़ा था लेकिन कुछ जगहों पर थोड़ी निराशा भी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम WWE Survivor Series WarGames 2024 इवेंट की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Survivor Series WarGames 2024 की अच्छी बात: रोमन रेंस ने आखिर बदला लिया
WWE Survivor Series WarGames 2024 का सबसे बड़ा मैच मेन इवेंट में आया। रोमन रेंस, सीएम पंक, द उसोज़ और सैमी ज़ेन ने सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टोंगा ब्रदर्स और ब्रॉन्सन रीड का सामना WarGames मैच में किया। यह मुकाबला शुरू से लेकर अंत तक काफी ज्यादा मनोरंजक साबित किया।
मैच में कई अच्छे स्पॉट्स देखने को मिले। सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच अनबन देखने को मिली और अंत तक वो साथ भी आ गए। सोलो सिकोआ अकेले फंस गए और फिर उनकी हालत खराब हुई। रोमन ने सिकोआ पर स्पीयर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। रोमन रेंस ने सोलो और नए ब्लडलाइन से हुई अब तक की सभी परेशानियों का बदला ले लिया।
1- बुरी बात: शिंस्के नाकामुरा और एलए नाइट के मैच को WWE द्वारा कम समय दिया जाना
WWE Survivor Series WarGames 2024 में हुए 5 मुकाबलों में से 4 रेसलिंग के हिसाब से बेहद जबरदस्त थे। हालांकि, शिंस्के नाकामुरा और एलए नाइट के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच को पर्याप्त समय नहीं मिला। अन्य मैचों के मुकाबले यह काफी छोटा रहा और दोनों ही रेसलर्स सही तरह से स्टोरीटेलिंग नहीं कर पाए।
नाइट और नाकामुरा के मैच पर इसी कारण थोड़ा प्रभाव पड़ा। ऐसा लगा कि अचानक ही मैच का अंत करीब आ गया। नाकामुरा का लंबे इंतजार के बाद चैंपियन बनना बढ़िया था लेकिन अगर मैच को और समय दिया जाता, तो शायद यह भी यागदार बन जाता। ऐसा लगा कि अन्य मैचों को पर्याप्त समय देने के लिए इसकी टाइमिंग आखिरी समय में कट कर दी गई।
2- अच्छी बात: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
WWE Survivor Series WarGames 2024 में ब्रॉन ब्रेकर की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर थी। उनका सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में शेमस और लुडविग काइजर से हुआ। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मुकाबले को समय नहीं दिया गया था लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं था।
WWE ने ब्रेकर, शेमस और काइजर को अपनी स्किल्स दिखाने का पूरा मौका दिया। यह मैच शुरुआत से लेकर अंत तक फास्ट पेस एक्शन से भरा हुआ था और उन्होंने तगड़े मूव्स का उपयोग किया। ब्रॉन ब्रेकर अंत में शेमस को स्पीयर देकर पिन करते हुए बड़ी जीत प्राप्त कर ली।
2- बुरी बात: गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का अंत
WWE Survivor Series WarGames 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए तगड़ा मैच हुआ। डेमियन प्रीस्ट और गुंथर आमने-सामने आए और बवाल मचाया। मुकाबला बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रहा था लेकिन अंत में कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस को SummerSlam 2024 में हुए वर्ल्ड टाइटल मैच की याद दिला दी थी। SummerSlam 2024 के अंत में डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर के कारण हार मिली थी।
गुंथर ने उन्हें स्लीपर होल्ड में लॉक किया था और प्रीस्ट फेडआउट हो गए थे। WWE ने Survivor Series में भी उनके मैच का अंत इसी तरह से किया। फिन बैलर का दखल हुआ और उन्होंने प्रीस्ट पर हमला किया। इसी के बाद गुंथर ने स्लीपर होल्ड लगाकर जीत दर्ज की। साफ तौर पर ऐसा महसूस हुआ कि अच्छा मैच होने के बावजूद कंपनी ने इसके अंत पर ध्यान नहीं दिया, जिससे मजा जरूर किरकिरा हो गया।