WWE ने सुपरस्टार समोआ जो को वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। WWE ने खुद इस बात को कंफर्म किया। ये काम सोमवार 24 फरवरी को किया गया है। साथ ही साथ ये भी बताया गया है कि समोआ जो के साथ पहली बार ये किया गया है। ये भी पढ़ें: 3 धमाकेदार चीजें जो सुपर शोडाउन 2020 में हो सकती हैंWWE has suspended Nuufolau Seanoa (Samoa Joe) for 30 days effective Monday, February 24, for his first violation of the company’s talent wellness policy.https://t.co/3PiiutkI32— WWE (@WWE) February 25, 2020वैसे ये खबर पिछले महीने से ही आ रही थी। लेकिन किसी को इसके बारे में कुछ पता नहीं था। समोआ जो हाल ही में केविन ओवेंस और वाइकिंग रेडर्स का साथ दिया था। सैथ रॉलिंस और उनकी टीम के खिलाफ इनका मुकाबला चल रहा था। इस हफ्ते समोआ जो रॉ में नजर नहीं आए। जब स्ट्रीट प्रॉफिट्स, केविन और वाइकिंग रेडर्स रिंग में आए थे तब समोआ जो वहां पर नजर नहीं आए। ये बुरी खबर समोआ जो के लिए हैहाल ही में कई सुपरस्टार्स को सस्पेंड किया गया है। एंड्राडे को भी सस्पेंड किया गया था लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है। रेसलमेनिया से पहले समोआ जो के लिए ये बड़ा झटका है। रेसलमेनिया में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। रेसलमेनिया से ठीक पहले समोआ जो वापसी करेंगे। और उस समय उनके लिए कोई भी स्टोरीलाइऩ तैयार करना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार समोआ जो रेसलमेनिया में नजर नहीं आ सकते हैं। .वैसे भी समोआ जो का करियर इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ना कोई अच्छी स्टोरीलाइऩ उन्हें मिल रही है और ना ही कोई मोमेंट्म। हाल ही में उन्होंने इंजरी के बाद वापसी की थी। कुछ समय के लिए वो कमेंटेटर की भूमिका भी निभा रहे थे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं