WWE के अंदर पिछले एक साल में काफी बदलाव देखने को मिला है। वायरस के फैलाव की वजह से स्टेडियम्स में फैंस को एंट्री नहीं दी गई थी। WWE ने अपने कई सारे इवेंट्स को परफॉर्मेंस सेंटर में महीनों तक बुक किया। बाद में फैंस की कमी पूरी करने के लिए ThunderDome को लाया गया।इसमें फैंस बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स पर दिखाई देते थे और शोज़ का मजा लेते थे। ThunderDome की शुरुआत 21 अगस्त 2020 से हुई थी और इसके बाद कई सारे इवेंट्स का आयोजन इसमें देखने को मिला। किसी भी देश के व्यक्ति ThunderDome के द्वारा WWE में फैन की तरह दिखाई दे सकते थे।Only 3 shows left inside the WWE ThunderDome‼️#Smackdown pic.twitter.com/OGsnC7aAzZ— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) June 23, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाखैर, इस दौरान कई पीपीवी और एपिसोड देखने को मिले। ThunderDome के अंदर कुछ ऐसे मैच रहे जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे। इसके अलावा कुछ मैचों ने सभी फैंस को निराश किया। इस आर्टिकल में हम ThunderDome के अंदर 5 मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने फैंस को काफी निराश किया।5- ThunderDome में विमेंस एलिमिनेशन मैच (WWE Survivor Series 2020)The #WWERaw and #SmackDown teams are set for the Women's Traditional Survivor Series Elimination Tag Team Match!Who you got SEA?#SurvivorSeries starts now on the #WWENetwork: https://t.co/GRJ6MRGFUU pic.twitter.com/tWJEQq94UF— WWE Southeast Asia (@WWESEAsia) November 23, 2020टीम Raw और टीम SmackDown के बीच Survivor Series 2020 में एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। इस मैच में कुछ खास नहीं हुआ और बड़े सुपरस्टार्स की कमी साफ तौर पर दिखाई दी। Raw की ओर से शायना बैजलर, नाया जैक्स, डैना ब्रुक, लेसी इवांस, पेयटन रॉयस और लाना मैच लड़ रही थीं जबकि SmackDown की टीम में बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, रूबी रायट, नटालिया और बेली मौजूद थीं।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीइस मुकाबले में बेली काफी जल्दी एलिमिनेट हो गई और इस वजह से कई फैंस की रूचि खत्म हो गई। अंत में बियांका ब्लेयर और नाया जैक्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करके मुकाबले को बेहतर बनाने की कोशिश की। इसके बावजूद उनका यह मुकाबला किसी भी फैन को पसंद नहीं आया क्योंकि अंतिम कुछ मिनटों के अलावा मैच ने निराश किया। यह मैच लगभग 24 मिनट का था और ज्यादातर समय फैंस बोर हुए।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!