WWE TLC 2018: डेनियल ब्रायन vs एजे स्टाइल्स के मैच को खत्म करने के 5 तरीके

Related image

#4 एजे स्टाइल्स फिर से WWE चैंपियन बन जाएं

Ad
Could AJ take back the belt he held and defended for much of the last year and change?

कुछ समय पहले ये अफवाहें आई थी कि एजे स्टाइल्स और WWE के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर थोड़ी दिक्कत चल रही है और इस कारण WWE ने ब्रायन को चैंपियन बनाया था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि सब ठीक हो चुका है।

Ad

स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप के रीमैच में ब्रायन का सामना करने वाले हैं और ऐसा हो सकता है कि वह अपनी चैंपियनशिप को दोबारा जीत लें।

लेकिन ऐसा होने की भी सम्भावना काफी कम है। अगर स्टाइल्स चैंपियन बनते हैं तो सम्भावना है कि वह रैसलमेनिया 35 में अपनी चैंपियनशिप को हारते हुए दिखेंगे। ऐसे में चीज़ें काफी अजीब बन जाएंगी क्योंकि स्टाइल्स ने कुछ समय पहले ही अपनी चैंपियनशिप गवाई है।

हालांकि अगर WWE उन्हें एक बार फिर चैंपियन बनाती भी है तो वह इस मैच को बिना चीटिंग के ही जीतते हुए नजर आएंगे। वह एक फेस रैसलर हैं और मुक़ाबलों को जीतने के लिए किसी भी तरह की चीटिंग नहीं करते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications