WWE TLC 2018: डेनियल ब्रायन vs एजे स्टाइल्स के मैच को खत्म करने के 5 तरीके

Related image

#2 डेनियल ब्रायन डिसक्वालीफाई होकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लें

Ad
Could AJ become victim again to yet another low blow this year? His poor groin

एक चैंपियन के पास काफी सारे एडवांट होते हैं। अगर कोई चैंपियन मैच में अपने आपको डिसक्वालीफाई कर लेता है तो वो मुकाबले को जरूर हारता है लेकिन टाइटल रिटेन कर लेता है।

Ad

ब्रायन एक हील रैसलर हैं और ऐसे में WWE द्वारा इस मैच में किसी भी शर्त को ना डालना एक संकेत हो सकता है।

शायद ब्रायन इस मैच में स्टाइल्स पर टेबल, लैडर या फिर चेयर से हमला करेंगे और अपने आपको डिसक्वालीफाई कर लेंगे।

अगर ब्रायन किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो वह एक लो ब्लो देकर भी खुद को डिसक्वालिफाई कर सकते हैं। स्टाइल्स मैच जीतने के बाद एक और टाइटल मैच की मांग कर सकते हैं जो कि रॉयल रम्बल के अंदर दिखेगा।

इससे WWE को इन दोनों की दुश्मनी को और अच्छा बनाने के लिए थोड़ा समय और मिल जाएगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications