डब्लू डब्लू ई (WWE) का साल 2019 का आखिरी पीपीवी TLC, इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। कंपनी ने इस पीपीवी में फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और शो की शानदार बुकिंग की। शो में हुए मुकाबलों के नतीजों ने सबसे ज्यादा हैरान किया।ये भी पढ़ें: WWE ने 4 बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालाशो में रोमन रेंस, द मिज, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच जैसे बड़े सुपरस्टार्स की हार हुई। वहीं बॉबी लैश्ले, ब्रे वायट और द न्यू डे की चौंकाने वाली जीत देखने को मिली। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक शानदार शो था। हालांकि शो में कुछ कमियां जरूर थी। कंपनी अगर थोड़ा ध्यान शो पर और देती तो यह शो साल का सबसे शानदार शो हो सकता था।TLC के शो के दौरान कई ऐसी गलतियां देखने को मिली, जिसने शो का मज़ा खराब कर दिया। अगर ये गलतियां शो में नहीं होती तो शायद TLC का शो और भी शानदार हो सकता था। इसी कड़ी में एक नज़र डालेंगे TLC पीपीवी में हुईं 3 बड़ी गलतियों पर, जिन्हें फैंस ने नज़रअंदाज कर दिया।#3 लैडर्स का सही से नहीं हुआ इस्तेमालTLC के शो में फैंस को द न्यू डे बनाम द रिवाइवल के बीच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में वैसे तो सभी सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस अच्छी थी लेकिन लैडर्स के साथ वह अपना सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे थे।मुकाबले के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब सुपरस्टार्स लैडर्स का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाए। नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग ई लैडर्स के साथ काफी परेशानी में हैं। हमारे ख्याल से ये ऐसी चीजें हैं जिन पर कंपनी को थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। pic.twitter.com/LT3jefV8E5— ⏸ (@uncle_callum) December 16, 2019