TLC 2019 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस पीपीवी में ब्रे वायट, द मिज के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे और द फीन्ड के डेब्यू के बाद ऐसा पहली बार होने वाला है कि वह द फीन्ड के रूप में मैच नहीं लड़ेंगे। आपको बता दे, द फीन्ड ने अपने डेब्यू के बाद से सबसे पहले फिन बैलर को अपना शिकार बनाया था और उसके बाद से ही वह कई सुपरस्टार्स को अपना शिकार बना चुके हैं।
यह भी पढ़े:- WWE TLC 2019: 5 बड़ी गलतियां जो इस पीपीवी में नहीं होनी चाहिए
इसके साथ ही ब्रे वायट ने द मिज़ के फैमिली को अपनी दुश्मनी में शामिल कर चीजों को और भी रोचक बना दिया है। इस आर्टिकल में हम TLC पीपीवी में होने जा रहे द मिज़ vs ब्रे वायट के मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।
#5. ब्रे वायट की साफ जीत
यह काफी रोचक बात है कि TLC में यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर नहीं है और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रे वायट ने यह टाइटल नहीं जीता है इसलिए द फीन्ड उन्हें यह टाइटल नहीं डिफेंड करने देंगे और शायद WWE यह साबित करना चाहती है कि ब्रे वायट भी द फीन्ड जितने ताकतवर सुपरस्टार हैं वह इस मैच में उनको विजयी बना सकती है।
शायद यह मैच इसलिए भी कराया जा रहा है क्योंकि WWE रॉयल रंबल में ब्रे वायट को दोनों रूपों को दो अलग-अलग मैचों में उतारना चाहती है और यह मैच सिर्फ और सिर्फ ब्रे वायट को ताकतवर दिखाने के लिए कराया जा रहा है।