TLC 2019 को शुरू होने में काफी कम समय रह गया है। भले ही यह डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बड़े पीपीवी में से एक नहीं माना जाता फिर भी यह पीपीवी फैंस को निराश नहीं करता। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि कंपनी अब किसी पीपीवी को सफल बनाने के लिए ज्यादातर पार्ट-टाइमर्स पर निर्भर नहीं करती और इसके रोस्टर में ऐसे सुपरस्टार्स की भरमार है जो अपने दम पर किसी पीपीवी को हिट करा सकते हैं।
अब जबकि रोस्टर में शामिल सुपरस्टार्स किसी शो को हिट कराने के लिए अपनी जान झोंक देते हैं, लेकिन हमेशा यह डर बना रहता है कि खराब बुकिंग उनके मेहनत पर पानी फेर देगी।
यह भी पढ़े: 5 पुराने रेसलमेनिया मैच जो एक बार फिर रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि विंस मैकमैहन को TLC 2019 में नहीं करना चाहिए।
#5 एलिस्टर ब्लैक की हार
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बडी मर्फी काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन अगर एलिस्टर ब्लैक उनसे हारते हैं तो इससे उनके गिमिक को काफी नुकसान पहुंचेगा।
मर्फी एक महान स्पोर्ट्स एंटरटेनर हैं लेकिन ब्लैक के गिमिक के कारण उन्हें पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। उनका यह गिमिक इतना अच्छा है कि वह अकेले इसके दम पर WWE में बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।
एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरनैचुरल कैरेक्टर की अधिकतर मैचों में जीत होनी चाहिए, इसलिए इस मैच में ब्लैक की जीत होनी चाहिए। इस मैच की बुकिंग कुछ इस तरह होनी चाहिए जिससे ब्लैक की जीत भी हो जाए और हारने के बावजूद भी मर्फी कमजोर न लगे।
यह जीत ब्लैक को अगले स्तर पर पहुंचा देगी जहां वह एजे स्टाइल्स और सैथ राॅलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ टक्कर ले पाएंगे।
#4 ब्रॉक लैसनर का दखल
ब्रॉक लैसनर के किसी दूसरे के मैच में दखल देने की काफी खराब आदत है। हम देख चुके हैं कि कैसे लैसनर ने रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के स्टील केज मैच में दखल दिया था और कैसे उन्होंने दखल देकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता था। TLC पीपीवी में उन्हें किसी भी मैच में दखल नहीं देना चाहिए। ऐसा करने पर न सिर्फ मैच का रिज़ल्ट प्रभावित होता है बल्कि फैंस भी उससे काफी नाराज हो जाएंगे।
#3 सैथ राॅलिंस का TLC मे ना होना
इस हफ्ते राॅ में सैथ राॅलिंस ने केविन ओवेंस पर हमला करके और ऑथर्स ऑफ पेन के साथ आते हुए हील टर्न ले लिया था। यह TLC से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड था और अभी तक TLC 2019 के लिए सैथ राॅलिंस के मैच की घोषणा नहीं की गई है। ऐसा लग रहा है कि TLC में रॉलिंंस का मैच नहीं होने वाला है लेकिन इस पीपीवी में ओवेंस और रॉलिंंस का सैगमेंट जरूर होना चाहिए ताकि फैंस इस शो के बाद होने वाले रॉ को देखने के लिए मजबूर हो जाए।
#2 द काबुकी वॉरियर्स की हार
ऐसा लग रहा है कि TLC में बैकी लिंच को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीताकर उनके पुराने गिमिक 'बैकी2बेल्ट्स' को वापस लाने की तैयारी है। यह काफी खराब फैसला होगा क्योंकि रॉ विमेंस डिवीजन में उनके और शार्लेट फ्लेयर के अलावा और भी कोई स्टार मौजूद नहीं है।
इसलिए इस मैच में द काबुकी वॉरियर्स की जीत होनी चाहिए जिससे ये दोनों जापानी सुपरस्टार्स रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने की हकदार बन जाएगी। और हमें आगे चलकर असुका और बैकी लिंच के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड देखने को मिल सकता हैं।
#1 फ्यूड को आगे बढ़ाना
पिछले हफ्ते स्मैकडाउ़न में किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस की काफी बेइज्जती की थी। हालांकि, रोमन ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान काफी हद तक अपना बदला ले लिया और देखा जाए तो TLC में इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड खत्म हो जाना चाहिए ताकि ये दोनों ही सुपरस्टार्स TLC पीपीवी के बाद अलग-अलग फ्यूड में शामिल हो सके।
रोमन यह फ्यूड खत्म होने के बाद द फीन्ड के पीछे जा सकते हैं या फिर वह शिंस्के नाकामुरा से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतकर इस टाइटल का मान बढ़ाना चाहेंगे। वहीं कॉर्बिन पर अली और इलायस जैसे बेबीफेस सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कर उनका स्तर बढ़ा सकते हैं।