5 पुराने रेसलमेनिया मैच जो एक बार फिर रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं

सैथ रॉलिंस & रैंडी ऑर्टन
सैथ रॉलिंस & रैंडी ऑर्टन

साल 2019 अब खत्म होने वाला है और अब डब्लू डब्लू ई(WWE) को रेसलमेनिया की तैयारियां करना शुरू कर देना चाहिए। इस बार रेसलमेनिया में कई नई चीजें होने की संभावना है और साथ ही अगले साल होने वाले रेसलमेनिया में अतीत के कई मैच हमें एक बार फिर होते हुए देखने को मिल सकते हैं।

अतीत में भी ऐसा हो चुका है जहां दो सुपरस्टार्स के बीच अलग-अलग रेसलमेनिया इवेंट्स में मैच हो चुका है। उदाहरण के लिए शॉन माइकल्स vs द अंडरटेकर और ब्रेट हार्ट vs योकोजुना का मैच दो अलग-अलग रेसलमेनिया इवेंट्स में देखने को मिल चुका है।

यह भी पढ़े: 6 सुपरस्टार्स जो सीएम पंक के लिए सैथ रॉलिंस से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं

यह देखना हमेशा रोचक होगा जब अतीत में हुए रेसलमेनिया मैच को दोबारा WWE के सबसे बड़े पीपीवी में कराया जाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 पुराने रेसलमेनिया मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं।

#5 जॉन सीना vs ब्रे वायट

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना के व्यस्त शेड्यूल के चलते इस मैच के होने की संभावना काफी कम है, लेकिन यह देखा गया है कि काफी व्यस्त होने के बावजूद भी सीना रेसलमेनिया के लिए समय निकाल ही लेते हैं और इस बार भी शायद वह आकर रेसलमेनिया में द फीन्ड को चैलेंज कर सकते हैं।

इस फ्यूड की शुरुआत स्मैकडाउन के किसी एपिसोड के दौरान हो सकती है, जहां आकर सीना 17वीं वर्ल्ड टाइटल जीतने की अपनी इच्छा जाहिर करें। जिसके बाद द फीन्ड उनपर हमला कर दे। इस तरह रेसलमेनिया के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच बुक किया जा सकता है और अगर सीना इस मैच में द फीन्ड को हरा देते हैं तो वह ना केवल यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे बल्कि WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

#4 शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच vs रोंडा राउजी

रोंडा राउजी vs बैकी लिंच
रोंडा राउजी vs बैकी लिंच

रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में हुए रोंडा राउजी vs बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर के मैच ने काफी वाहवाही बटोरी थी। यह काफी शानदार मैच था और ऐसा लग रहा है कि यह मैच रेसलमेनिया 36 में एक बार फिर हो सकता है।

बैकी लिंच रेसलमेनिया 35 के बाद से ही रॉ विमेंस चैंपियन बनी हुई है और रोंडा राउजी भी रेसलमेनिया 35 के बाद से WWE में नहीं दिखाई दी है लेकिन संभावना है कि वह रेसलमेनिया 36 से पहले वापसी कर लेंगी।

रेसलमेनिया 36 में इन दोनों मेगास्टार्स के बीच मैच कराना भी एक अच्छा फैसला होगा लेकिन WWE चीजों को कंट्रोल में रखना चाहती है इसलिए इस मैच में शार्लेट फ्लेयर को भी शामिल किया जा सकता है, जो कि इस वक़्त बैकी लिंच के साथ मिलकर काबुकी वारियर्स के खिलाफ फ्यूड में हैं।

#3 सैथ रॉलिंस vs रैंडी ऑर्टन

सैथ रॉलिंस vs रैंडी ऑर्टन
सैथ रॉलिंस vs रैंडी ऑर्टन

हाल ही के समय में रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस के कैरेक्टर में भारी बदलाव देखने को मिला है। आपको बता दें, रैंडी ऑर्टन ने हाल ही फेस टर्न लेते हुए रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी। वहीं दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस हील टर्न लेते हुए ऑथर्स ऑफ़ पेन के साथ आ चुके हैं।

आपको याद दिला दें, रेसलमेनिया 31 मे हील 'सैथ रॉलिंस' और फेस 'रैंडी ऑर्टन' ने काफी शानदार मैच लड़ा था। उस मैच के दौरान वाइपर ने कर्ब स्टॉम्प को काउंटर करते हुए द आर्किटेक्ट को जो RKO जड़ा था उसे कौन भूल सकता है।

वर्तमान में रॉलिंस और ऑर्टन अलग-अलग फ्यूड्स में व्यस्त हैं और उम्मीद है कि रॉयल रम्बल तक ये दोनों सुपरस्टार्स फ्री हो जाएंगे, जिसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया 36 के लिए जंग की शुरुआत हो सकती है।

#2 ब्रे वायट vs द अंडरटेकर

द अंडरटेकर vs ब्रे वायट
द अंडरटेकर vs ब्रे वायट

रेसलमेनिया 31 में हुए मैच में द अंडरटेकर के लिए ब्रे वायट को हराना ज्यादा मुश्किल नहीं था। लेकिन तब से लेकर अब तक ब्रे वायट में काफी बदलाव आ चुका है। द फीन्ड के रूप में उन्होंने अब तक उनके रास्ते में आए हर एक सुपरस्टार को बुरी तरह हराया है और द अंडरटेकर के लिए भी द फीन्ड को हराना आसान नहीं होगा।

फिनोम की उम्र देखते हुए WWE को इस मैच को एक रिटायरमेंट मैच की तरह बुक करना चाहिए जहां द फीन्ड, अंडरटेकर को हराकर उनकी जगह ले लेंगे।

#1 शेमस vs डेनियल ब्रायन

शेमस & डेनियल ब्रायन
शेमस & डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन इस वक़्त यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल है और उम्मीद है कि रॉयल रम्बल तक वह फ्री हो जाएंगे। वहीं शेमस ने अपने पुराने लुक में वापसी करते हुए स्मैकडाउन पर धमकी दी है।

अगर इस मैच में कोई शर्त जोड़ी जाती है तो निश्चय ही यह एक हाई-प्रोफाइल मैच बन सकता है। अगर ब्रायन रॉयल रम्बल के बाद शिंस्के नाकामुरा से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीत जाते हैं तो निश्चय ही शेमस अपने पुराने दुश्मन से टाइटल वापस जीतना चाहेंगे और इसके लिए रेसलमेनिया से बढ़िया स्टेज कोई और नहीं हो सकता