सीएम पंक की डब्लू डब्लू ई(WWE) बैकस्टेज शो में वापसी ने काफी सुर्खिया बटोरी थी। हालांकि जब उन्होंने कहा कि उनकी रिंग में वापसी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है तो कई फैंस को काफी निराशा हुई थी।
अब जबकि हर एक WWE सुपरस्टार सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ना चाहता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस को उनसे मैच लड़ने की ज्यादा ही जल्दी है। द आर्किटेक्ट यहां तक कि इस शो में भी दिखाई दे चुके हैं और उन्होंने खुलासा किया कि उनका मानना है कि यह नहीं होने वाला है। सर्वाइवर सीरीज के खत्म होने के बाद जब क्राउड ने सीएम पंक के चैंट्स लगाए तो रॉलिंस ने जवाब देते हुए कहा था कि वह पंक को पहले ही ललकार चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़े: 5 NXT सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2020 में रॉ या स्मैकडाउन में नहीं भेजा जाना चाहिए
इस चीज ने रॉलिंस को मुश्किल में डाल दिया क्योंकि विंस मैकमैहन इस कारण उनसे खफा थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो सीएम पंक के लिए सैथ रॉलिंस से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
#5 द फीन्ड
साल 2019 ब्रे वायट के लिए काफी अनोखा साल रहा है और इसी साल हमें उनके नए रूप द फीन्ड का डेब्यू देखने को मिला। अभी यह बता पाना मुश्किल है कि WWE कब तक फीन्ड का मोमेंटम बनाए रख पाएगी, लेकिन अगर वापसी के बाद सीएम पंक, द फीन्ड के साथ फ्यूड में आते हैं तो यह द फीन्ड को एक नए स्तर पर पहुंचा देगा।
इस तरह की दुश्मनी फैंस को भी काफी पसंद आने वाली है। साथ ही यह देखना काफी रोचक होगा कि अगर यह मैच होता है तो पंक, द फीन्ड जैसे डरावने सुपरस्टार का किस प्रकार सामना करते हैं।