सीएम पंक की डब्लू डब्लू ई(WWE) बैकस्टेज शो में वापसी ने काफी सुर्खिया बटोरी थी। हालांकि जब उन्होंने कहा कि उनकी रिंग में वापसी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है तो कई फैंस को काफी निराशा हुई थी।
अब जबकि हर एक WWE सुपरस्टार सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ना चाहता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस को उनसे मैच लड़ने की ज्यादा ही जल्दी है। द आर्किटेक्ट यहां तक कि इस शो में भी दिखाई दे चुके हैं और उन्होंने खुलासा किया कि उनका मानना है कि यह नहीं होने वाला है। सर्वाइवर सीरीज के खत्म होने के बाद जब क्राउड ने सीएम पंक के चैंट्स लगाए तो रॉलिंस ने जवाब देते हुए कहा था कि वह पंक को पहले ही ललकार चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़े: 5 NXT सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2020 में रॉ या स्मैकडाउन में नहीं भेजा जाना चाहिए
इस चीज ने रॉलिंस को मुश्किल में डाल दिया क्योंकि विंस मैकमैहन इस कारण उनसे खफा थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो सीएम पंक के लिए सैथ रॉलिंस से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
#5 द फीन्ड
साल 2019 ब्रे वायट के लिए काफी अनोखा साल रहा है और इसी साल हमें उनके नए रूप द फीन्ड का डेब्यू देखने को मिला। अभी यह बता पाना मुश्किल है कि WWE कब तक फीन्ड का मोमेंटम बनाए रख पाएगी, लेकिन अगर वापसी के बाद सीएम पंक, द फीन्ड के साथ फ्यूड में आते हैं तो यह द फीन्ड को एक नए स्तर पर पहुंचा देगा।
इस तरह की दुश्मनी फैंस को भी काफी पसंद आने वाली है। साथ ही यह देखना काफी रोचक होगा कि अगर यह मैच होता है तो पंक, द फीन्ड जैसे डरावने सुपरस्टार का किस प्रकार सामना करते हैं।
#5 समोआ जो
समोआ जो को दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में एक माना जाता है लेकिन इसके बावजूद WWE में उन्हें काफी कम आंका जाता है। वह रिंग में बेहतरीन परफॉर्मर होने के साथ-साथ माइक पर भी काफी अच्छे हैं। सीएम पंक और समोआ जो पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। आपको बता दें करीब एक दशक पहले रिंग ऑफ़ ऑनर में ये दोनों सुपरस्टार्स ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा थे।
अब जबकि ये दोनों सुपरस्टार्स अतीत में काफी शानदार मैच दे चुके हैं और वापसी के बाद अगर पंक, समोआ जो के साथ फ्यूड में आते हैं तो निश्चय ही फैंस को काफी मजा आने वाला है।
#4 केविन ओवेंस
रिंग ऑफ़ ऑनर के दिनों में केविन ओवेंस को केविन स्टील के नाम से जाना जाता था। उन दिनों बैकस्टेज सीएम पंक और केविन ओवेंस के बीच झड़प हो गई थी। उनकी झड़प इस बात को लेकर हुई थी कि केविन ओवेंस बिना टी-शर्ट के रेसलिंग करने को लेकर आरामदायक महसूस नहीं करते थे और इसी बात को लेकर पंक ने ओवेंस का मजाक उड़ाया था।
अगर पंक वापसी करते हैं तो WWE उस पुरानी घटना का इस्तेमाल कर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं और निश्चय ही फैंस को इसमें काफी मजा आने वाला है।
#3 डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन ने सीएम पंक के साथ उस वक्त फ्यूड किया था जब पंक WWE चैंपियन थे। हालांकि इस फ्यूड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने कई अच्छे मैच दिए, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच किसी भी पीपीवी के मेन इवेंट में नहीं हुआ क्योंकि उस वक़्त कंपनी का सारा ध्यान जॉन सीना पर था। आपको बता दें, उस वक्त जॉन सीना के कई नॉन-टाइटल मैच ने कई पीपीवी को मेन इवेंट किया था।
डेनियल ब्रायन और सीएम पंक दोनों ही सुपरस्टार्स को दर्शक काफी पसंद करते हैं और अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होता है तो यह देखना काफी रोचक होगा कि दर्शक किस सुपरस्टार को सपोर्ट करते हैं।
#2 ब्रॉक लैसनर
पॉल हेमन कभी सीएम पंक के मैनेजर हुआ करते थे और आपको बता दें, हेमन द्वारा धोखा देने के बाद पंक का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से हुआ था। समरस्लैम 2013 में हुए इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और इस मैच को इस दशक के सबसे कम आंके गए मैचों में गिना जाता है।
अगर WWE पंक की वापसी के बाद इस मैच को कराने का सोच रही है तो इन दोनों सुपरस्टार्स के अतीत को देखते हुए रेसलमेनिया इस मैच के लिए बिल्कुल सही जगह होगी। अभी इस मैच के संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि अगर पंक जनवरी 2020 में होने वाले रॉयल रम्बल मैच में वापसी करते हैं तो निश्चय ही वह ही इस मैच को जीतेंगे। हालांकि यह देखना रोचक होगा कि मैच जीतने के बाद रेसलमेनिया के लिए वह लैसनर और द फीन्ड में से किसे अपना प्रतिद्वंदी चुनते हैं।
#1 जॉन सीना
जॉन सीना ने साल 2019 में मात्र एक मैच लड़ा है और हर बीते साल के साथ WWE में वह काफी कम दिखाई देने लगे हैं। अब उनके रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन वह कंपनी के प्रति काफी वफादार हैं और कई बार वह कंपनी के प्रति अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। इसलिए जब कंपनी को उनकी जरुरत होगी तो वह बिल्कुल सही समय पर कंपनी में वापसी करेंगे।
पंक और सीना की केमिस्ट्री काफी लाजवाब है और ऐसा हम 2011 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए फ्यूड के दौरान देख चुके हैं। ये दोनों ही सुपरस्टार्स काफी टैलेंटेड हैं, साथ ही प्रोमोज के मामले में भी शायद ही बाकी सुपरस्टार्स इन दोनों को टक्कर दे पाए।
अगर सीएम पंक, सीना के साथ अपना आखिरी मैच लड़ते हैं तो निश्चय ही यह मैच WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में शुमार हो जाएगा।