TLC 2019 का समापन हो गया।ये पीपीवी काफी शानदार रहा। हालांकि कोई बड़ा कारनाम यहां पर देखने को नही मिला। ये इस साल का ये अंतिम पीपीवी था। मैच कार्ड में कई अच्छे मैच थे। और मैच शानदार भी हुए। तीन चैंपियनशिप मैच भी इस शो में हुए। सबसे खास बात ये रही कि किसी भी चैंपियनशिप में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- WWE TLC रिजल्ट्स: 15 दिसंबर, 2019
चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
न्यू डे vs द रिवाइवल(स्मैकडाउऩ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
ये मैच काफी शानदार रहा। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर कोफी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। कोफी की वजह से ही न्यू डे ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
वाइकिंग रेडर्स vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
वाइकिंग रेडर्स को ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने चैलेंज किया। मैच भी काफी शानदार रहा लेकिन सही से परिणाम इस मैच का निकला नहीं। दरअसल सभी सुपरस्टार्स के रिंग के बाहर गिर गए थे। रेफरी ने काउंट शुरू कर दिया तो कोई भी सुपरस्टार अंदर नहीं पहुंच पाया। डबल काउंट आउट के जरिए ये मैच खत्म हुआ। लेकिन वाइकिंग रेडर्स ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर vs काबुकी वॉरियर्स(विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
ये मुकाबला मेन इवेंट में हुआ। मैच तो शानदार हुआ लेकिन इस मैच का काफी ज्यादा लंबा खींचा गया। उम्मीद थी कि बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ये मैच जीत जाएंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। काबुकी वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शऩ कर अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।