TLC 2019 का समापन हो गया।ये पीपीवी काफी शानदार रहा। हालांकि कोई बड़ा कारनाम यहां पर देखने को नही मिला। ये इस साल का ये अंतिम पीपीवी था। मैच कार्ड में कई अच्छे मैच थे। और मैच शानदार भी हुए। तीन चैंपियनशिप मैच भी इस शो में हुए। सबसे खास बात ये रही कि किसी भी चैंपियनशिप में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- WWE TLC रिजल्ट्स: 15 दिसंबर, 2019
चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
न्यू डे vs द रिवाइवल(स्मैकडाउऩ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
ये मैच काफी शानदार रहा। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर कोफी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। कोफी की वजह से ही न्यू डे ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
1 / 3
NEXT