WWE TLC 2019: अब तक का मैच कार्ड

Enter caption

डब्लू डब्लू ई (WWE) का अंतिम पीपीवी TLC 2019 होगा। इसका काउंटडाउन शुरू हो गया। इसका बिल्डअप भी रॉ और स्मैकडाउन में शुरू हो गया है। TLC 15 दिसंबर (भारत में 16 दिंसबर) को लाइव आएगा। ये साल का आखिरी पीपीवी है जिसके लिए तैयारियां तेज है। कंपनी इसको सफल बनाकर नए साल में धमाकेदार अंदाज में प्रवेश करना चाहती हैं। वैसे भी ये पीपीवी काफी खास होता है।

Ad

ये भी पढ़े: रोमन रेंस की बेइज्जती से नाखुश फैंस ने ट्विटर पर निकाला अपना गुस्सा

TLC में हमेशा से काफी सारा एक्शन देखने को मिलता है क्योंकि इसमें टेबल्स, चेयर्स और लैडर टूटते हुए दिखाई देते हैं। टेबल्स, लैडर और चेयर्स मैच पहले भी हुआ करते थे लेकिन साल 2009 में इसे पीपीवी के रुप में बनाया गया। TLC का मंच सज चुका है और फैंस को उम्मीद है कि कुछ बड़ा ट्विस्ट साल के आखिरी पीपीवी में देखने को मिलेगा क्योंकि इसके बाद सभी का ध्यान रॉयल रंबल पर होगा।

इस पीपीवी का मैच कार्ड भी अब तैयार हो चुका हैं। कई बड़े मैचों का एलान हो चुका है। कई और मैच इस कार्ड में आगे डाले जाएंगे।

WWE TLC 2019 में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्ट

रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन (टेबल्स, लैडर और चेयर्स मैच)

द फीन्ड vs द मिज

न्यू डे vs द रिवाइवल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)

एलिस्टर ब्लैक vs बडी मर्फी

बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर vs असुका, कायरी सेन(विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए टेबल्स, लैडर और चेयर्स मैच)

रूसेव vs बॉबी लैश्ले (टेबल्स मैच)

द वाइकिंग रेडर्स का रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications