TLC में इस बार वो हुआ जो किसी ने उम्मीद नहीं की थी। सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस की हार हो गई। फैंस इस बात से काफी चौंक गए। एरीना में ही फैंस ने इसका गुस्सा निकाला। दरअसल रोमन रेंस का मुकाबला किंग कॉर्बिन के साथ हुआ। ये टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच था। इस मैच में सुपरस्टार्स कुछ भी इस्तेमाल कर सकता था। हुआ भी कुछ ऐसा ही।शुरू में रोमन रेंस भारी नजर आए। लेकिन बाद में किंग कॉर्बिन ने जमकर अटैक किया। ये भी पढ़ें- WWE TLC रिजल्ट्स LIVE: 15 दिसंबर, 2019 One vs. All.@WWERomanReigns FLIES ✈️, but @HEELZiggler has a steel chair to ground #TheBigDog at #WWETLC! 😰 pic.twitter.com/TmI91gkZzx— WWE (@WWE) December 16, 2019रोमन रेंस ने कई बार वापसी करने की कोशिश की। उन्होंने बैरन कॉर्बिन को एनाउंस टेबल पर शानदार समोआ ड्राप भी दिया। एक वक्त लग रहा था कि वो मैच में आसानी से जीत जाएंगे लेकिन तभी जिगलर उनके ऊपर अटैक कर दिया। जिगलर और कॉर्बिन से रोमन एक बार के लिए पार पा गए थे लेकिन फिर द रिवाइवल ने आकर अटैक कर दिया। चारों सुपरस्टार्स ने रोमन रेंस को बुरी तरह पीटा। रोमन ने एक बार सभी के ऊपर छलांग भी लगाई। WHAT DID YA DO THAT FOR?!#WWETLC @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/OB6TUMQZ4W— WWE (@WWE) December 16, 2019Not like THIS.King @BaronCorbinWWE gets the assists from @HEELZiggler @ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE to DEFEAT @WWERomanReigns in a #TLCMatch! #WWETLC pic.twitter.com/WNOAwKzPmK— WWE (@WWE) December 16, 2019रोमन रेंस रिंग में जब कॉर्बिन को स्पीयर मारने आए तो जिगलर ने फिर आकर सुपरकिक मार दी। इस बार रोमन रेंस फिर खड़े नहीं हो पाए। पहले जिगलर फिर रिवाइवल ने अपना फिनिशिंग मूव लगाया। इसके बाद कॉर्बिन ने डीप सिक्स लगाकर ये मैच जीत लिया। फैंस काफी गुस्से में इस दौरान नजर आए।