TLC 2020 पीपीवी साल 2020 का आखिरी पीपीवी है और गिरते रेटिंग्स की वजह से WWE के ऊपर इस पीपीवी को सफल बनाने का दवाब काफी बढ़ गया है इसलिए इस पीपीवी में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल सकती है जिसकी फैंस ने शायद ही कल्पना की होगी। TLC 2020 के लिए अभी तक 6 मैचों की घोषणा हुई है जिनमें से 5 मैचों में चैंपियनशिप डिफेंड की जानी है, वहीं सिंगल्स मैच में द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020 से जुड़ी 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणी
गौर करने वाली बात यह है कि WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप ये दोनों TLC मैच है और यही वजह है कि इन दोनों मैचों के दौरान टेबल, लैडर्स और चेयर्स का भरपूर इस्तेमाल होने वाला है। खासकर, ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स में ज्यादा एक्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि मैकइंटायर vs स्टाइल्स के इस मैच में शेमस, मिज और मॉरिसन के दखल की संभावना है। इस आर्टिकल में हम 3 हील और 2 फेस टर्न के बारे में बात करने वाले हैं जो कि TLC 2020 में देखने को मिल सकती है।
5- TLC 2020 में शेमस के हील टर्न लेने के कारण ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप गंवाना पड़ सकता है
पिछले कुछ समय से शेमस एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में ड्रू मैकइंटायर के दोस्त के रूप में नजर आ रहे हैं। हालांकि, RAW के एक एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प देखने को मिली थी जिसके बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी कि जल्द इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती टूट सकती है। संभावना है कि जब मैकइंटायर क्लेमोर किक लगाकर मैच खत्म जा रहे होंगे तो इस दौरान शेमस वहां अचानक आकर मैकइंटा़यर को ब्रॉग किक दे देंगे और इसके बाद एजे स्टाइल्स या द मिज इस मौके का फायदा उठाकर मैकइंटायर से टाइटल जीत लेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो TLC 2020 पीपीवी में देखने को मिल सकती है
अपनी चैंपियनशिप हारने के बाद मैकइंटायर, शेमस के साथ फ्यूड में आ सकते हैं और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble 2021 में बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।