TLC 2020 पीपीवी को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है और साल 2020 के इस आखिरी पीपीवी के लिए WWE सभी जरूरी तैयारियां कर चुकी हैं। आपको बता दें, TLC 2020 के लिए अभी तक 6 मैचों की घोषणा की जा चुकी है जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और WWE चैंपियनशिप मैच शामिल है। इन दोनों मैचों में TLC स्टिपुलेशन जोड़ा जा चुका है, हालांकि, हैरानी की बात यह है बाकी 4 मैचों में किसी तरह का स्टिपुलेशन नही जोड़ा गया है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपना फिनिशर मूव दूसरे रेसलर्स द्वारा इस्तेमाल किये जाने से नाखुश थेयह काफी अजीब बात है क्योंकि TLC पीपीवी में अधिकतर मैचों में कोई-न-कोई स्टिपुलेशन जरूर शामिल होता है। हालांकि, अभी भी TLC 2020 पीपीवी से पहले SmackDown का एक एपिसोड होना बाकी है जहां इस पीपीवी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती है। इस आर्टिकल में इस पीपीवी से जुड़े ऐसे 5 अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं जिसके बारे में फैंस को जरूर पता होना चाहिए।5- TLC 2020 में लाना की जगह कौन लेगा?Thanks to the relentless attack by @NiaJaxWWE & @QoSBaszler, @WWEAsuka will need to find a NEW partner at #WWETLC!#WWERaw pic.twitter.com/ugiIRCgcSP— WWE (@WWE) December 15, 2020इस हफ्ते RAW में नाया जैक्स और शायना बैजलर द्वारा किये गए हमले में लाना बुरी तरह चोटिल होकर TLC 2020 में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैपियंस मैच से बाहर हो गई। लाना के मैच से बाहर होने के बाद WWE ने घोषणा की कि असुका इस पीपीवी में किसी मिस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर नाया जैक्स और शायना बैजलर का सामना करने जा रही है। PWInsider के रिपोर्ट की माने तो इस स्टोरीलाइन इंजरी की वजह से लाना करीब 4 हफ्ते तक टेलीविजन से दूर रहेंगी।ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020: 5 चीजें जो इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिएसाथ ही, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शार्लेट फ्लेयर, असुका के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में इस मैच के दौरान वापसी कर सकती हैं। शार्लेट सर्जरी कराने के बाद से ही करीब 6 महीने से एक्शन से दूर है और अब जबकि, पिछले कुछ समय में WWE की व्यूअरशिप में काफी कमी आई है इसलिए शार्लेट के असुका के पार्टनर के रूप में वापसी की संभावना बढ़ गई है।