TLC 2020 को शुरू होने में काफी समय रह गया है और रेसलिंग जगत की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि WWE गिरते रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए इस पीपीवी में क्या नया करने जा रही है। हालांकि, अगर WWE इस पीपीवी में कुछ नई चीजें ट्राय करने जा रही है तो उन्हें हर एक निर्णय सोच समझकर लेना होगा और उनकी एक गलती से फैंस का TLC 2020 देखने का मजा किरकिरा हो जाएगा।ये भी पढ़ें: 3 हील और 2 फेस टर्न जो TLC 2020 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैंविंस मैकमैहन भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं और वह कोशिश करेंगे कि इस पीपीवी के दौरान ऐसी कोई गलती देखने को न मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि विंस मैकमैहन और WWE को TLC 2020 पीपीवी में करने से बचना चाहिए।5- WWE को TLC 2020 में द मिज को नया WWE चैंपियन बनाने की गलती नही करनी चाहिए✅ Dream job✅ Beautiful family✅ Distquinshed careerIt's really hard to dislike @mikethemiz when he's away from a WWE ring... What a life. pic.twitter.com/MUDOwhi3O7— WWE on BT Sport (@btsportwwe) December 18, 2020ड्रू मैकइंटायर TLC 2020 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ टेबल, लैडर्स और चेयर्स मैच में अपना WWE टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और इस मैच के दौरान द मिज के भी अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया WWE चैंपियन बनने की अफवाह है। हालांकि, विंस मैकमैहन को इस पीपीवी में द मिज को नया WWE चैंपियन बनाने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि मिज भले ही काफी बेहतरीन सुपरस्टार हैं लेकिन उनके नया चैंपियन बनने से WWE की व्यूअरशिप और गिर सकती है।ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020 से जुड़ी 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणी- The Miz IN #WWERaw Tonight 🖤 pic.twitter.com/pXsDpNZG9g— محمد (@Q9WM_0) December 15, 2020यह कहना गलत नहीं होगा कि मैकइंटायर ने WWE चैंपियन के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और अगर कंपनी मिज को नया चैंपियन बनाना भी चाहती है तो उन्हें इससे पहले मिज को स्कॉटिश साइकोपैथ के चैलेंजर के रूप में बिल्ड करना चाहिए।