TLC 2020: 5 चीजें जो इस पीपीवी में देखने को मिल सकती है 

शार्लेट फ्लेयर और रोमन रेंस
शार्लेट फ्लेयर और रोमन रेंस

साल 2020 खत्म होने के कगार पर है और WWE साल के आखिरी पीपीवी TLC 2020 इवेंट का शानदार आयोजन करके साल 2021 में प्रवेश करना चाहेगी। आपको बता दें, थंडरडोम के ट्रॉपिकाना फील्ड में शिफ्ट किये जाने के बाद WWE का यह पहला पीपीवी होगा। हैल इन ए सैल मैच की तरह TLC 2020 में भी मैच के बाद कई फ्यूड्स जारी रह सकते हैं। अब जबकि, TLC पीपीवी में कई स्टिपुलेशन मैच देखने को मिलने वाले हैं इसलिए मैचों के दौरान जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को TLC 2020 पीपीवी में नही करनी चाहिए

खासकर, WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में टेबल, लैडर्स और चेयर्स स्टिपुलेशन शामिल होगा और इस वजह से इन दोनों मैचों के दौरान घातक एक्शन देखने को मिलने वाला है। अभी तक इस पीपीवी के लिए केवल 6 मैचों की घोषणा की गई लेकिन WWE आखिरी समय में इस पीपीवी में 1-2 और मैचों की घोषणा कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि TLC 2020 पीपीवी में देखने को मिल सकती है।

5- शार्लेट फ्लेयर TLC 2020 में असुका के टैग टीम पार्टनर के रूप में वापसी कर सकती हैं

शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स
शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स

नाया जैक्स द्वारा हमले में लाना के चोटिल होने के बाद WWE ने घोषणा की थी कि असुका TLC 2020 पीपीवी में एक मिस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस नाया जैक्स और शायना बैजलर का सामना करने जा रही है। अफवाहों की माने तो शार्लेट फ्लेयर, असुका के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में लंबे समय बाद WWE में वापसी करने वाली है। हालांकि, शार्लेट, RAW विमेंस चैंपियन असुका की पार्टनर बनती हैं तो इस बात की संभावना काफी कम है कि शार्लेट और असुका यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैपियंस बन पाए।

ये भी पढ़ें: 3 हील और 2 फेस टर्न जो TLC 2020 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं

इससे ज्यादा इस बात की संभावना है कि मैच के दौरान शार्लेट अपने ही पार्टनर असुका पर हमला करके उन्हें RAW विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं।

4- TLC 2020 में भी रोमन रेंस का दबदबा जारी रहेगा

रोमन रेंस
रोमन रेंस

इस वक्त WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार रोमन रेंस TLC 2020 में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, ओवेंस ने इस फ्यूड के दौरान रोमन का बहादुरी से सामना किया है लेकिन वह रोमन और जे उसो के हाथों खुद को बुरी तरह पिटने से बचा नही पाए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रॉयल रंबल 2021 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं इसलिए संभावना है कि TLC 2020 में रोमन, ओवेंस को हराकर अपना दबदबा जारी रख सकते हैं।

3- द फीन्ड इन्फर्नो मैच में रैंडी ऑर्टन को हराएंगे

रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड
रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड

TLC 2020 में रैंडी ऑर्टन इन्फर्नो मैच में खतरनाक सुपरस्टार द फीन्ड का सामना करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस मैच के नियमों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस फ्यूड के दौरान ऑर्टन ने द फीन्ड के साथ माइंड गेम खेलने की कोशिश की है लेकिन द फीन्ड हमेशा से ही उनपर भारी रहे। संभावना है कि फीन्ड TLC 2020 में ऑर्टन को हराकर अपना दबदबा जारी रख सकते हैं।

2- ड्रू मैकइंटायर TLC 2020 में एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप बरकरार रखेंगे

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर TLC 2020 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, पिछले प्लान के मुताबिक पहले मैकइंटायर का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से होना था लेकिन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद स्टाइल्स को इस मैच में शामिल किया गया।

यही वजह है कि TLC 2020 में स्कॉटिश साइकोपैथ, स्टाइल्स को हराकर अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। इसके बाद वह Royal Rumble 2021 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।

1- द हर्ट बिजनेस नए RAW टैग टीम चैपियंस बनेंगे

जेवियर वुड्स और शैल्टन बेंजामिन
जेवियर वुड्स और शैल्टन बेंजामिन

हर्ट बिजनेस को TLC 2020 में एक बार फिर न्यू डे के खिलाफ RAW टैग टीम चैपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है़। आपको बता दें, इस वक्त रेड ब्रांड में न्यू डे, हर्ट बिजनेस और द रेट्रीब्यूशन सिर्फ ये तीन टैग टीम्स ही मौजूद हैं। अब जबकि, न्यू डे लंबे वक्त से चैंपियन बने हुए हैं इसलिए संभावना है कि RAW टैग टीम डिवीजन में नयापन लाने के लिए WWE TLC 2020 में हर्ट बिजनेस के शैल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को नया RAW टैग टीम चैपियंस बना सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now