द हर्ट बिजनेस vs द न्यू डे- WWE RAW टैग टीम चैंपियनशिप
Ad
Ad
TLC 2020 में द न्यू डे(ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन) को द हर्ट बिजनेस(शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर) के खिलाफ RAW टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव करना था।
द हर्ट बिजनेस ने नए RAW टैग टीम चैंपियन बनकर दर्शा दिया है कि उन्हें रोक पाना फिलहाल किसी के बस में नहीं है। बेंजामिन और एलेक्जेंडर के अलावा द हर्ट बिजनेस के CEO बॉबी लैश्ले भी मौजूदा WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने हुए हैं।
विजेता: द हर्ट बिजनेस बने नए RAW टैग टीम चैंपियन
Edited by Aakanksha