असुका-शार्लेट फ्लेयर vs नाया जैक्स-शायना बैज़लर- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप
Ad
Ad
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में असुका की मिस्ट्री पार्टनर को आखिरी मोमेंट के लिए बचाकर रखा गया था। उनकी पार्टनर कोई और नहीं शार्लेट बनीं, जो कई महीनों के ब्रेक के बाद वापस आई हैं।
शार्लेट ने बेबीफेस किरदार में वापसी की और मैच में नाया और बैज़लर की खूब पिटाई भी की। अंत में द क्वीन ने ही अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजेता: असुका और शार्लेट नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं
Edited by Aakanksha