12 साल पहले रैंंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो के बीच जबरदस्त दुश्मनी हुई थी। अब फिर वो सामने आ गई है। अब टीएलसी पीपीवी में इन दोनों के मैच का एलान हो गया है। इस बार ये मैच सिंपल नहीं है। चेयर्स मैच ये होगा। यानि कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैच में धमाका होने वाला है। दोनों स्मैकडाउऩ का हिस्सा है।
साल 2006 के रॉयल रंबल में रे मिस्टीरियो ने रैंडी ऑर्टन को एलिनिमेट कर दिया था। इसके बाद रैसलमेनिया के लिए इनका मैच बुक कर दिया गया था। इसके बाद कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन को हराकर रैसलमेनिया 22 में नए चैंपियन बने थे। इस मैच में रे मिस्टीरियो ने साबित किया था कि वो रैंडी ऑर्टन को मात दे सकते है। ये उस वक्त की सबसे बड़ी दुश्मनियों में से एक थी। अब कुछ हफ्ते पहले ये दुश्मनी फिर शुरू हो गई है। WWE में हाल ही में रे मिस्टीरियो ने वापसी की। रैंडी ऑर्टन ने उनकी वापसी के बाद उन्हें निशाना बनाया।
कुछ हफ्ते पहले इनके बीच शानदार मैच भी हुआ था। रैंंडी ऑर्टन ने रे मिस्टीरियो का मॉस्क उतार दिया था। इसके बाद मिस्टीरियो ने अपना फेस कवर किया था। काफी दिक्कत उन्हें इस दौरान आई थी।
रे मिस्टीरियो के पास अब बदला लेने का मौका टीएलसी में होगा। यहां इन दोनों के बीच वन ऑन वन चेयर्स मैच होगा।
टीएलसी के लिए पहले से कई बड़े मैचों का एलान कर दिया गया है। अब ज्यादा वक्त इस पीपीवी के लिए नहीं बचा है। इस साल का ये अंतिम पीपीवी होगा। 16 दिसंबर को इस पीपीवी का आयोजन होगा। टेबल, चेयर्स और लैडर से भरा ये एरीना होगा। जिसमें कई मैच होंगे। रैंडी और मिस्टीरियो के बीच सिर्फ चेयर्स मैच का एलान किया गया है। ये इस बार कुछ अलग है। एरीना में सिर्फ चेयर्स ही होंगी। तो इसमें जरूर फैंस को मजा आने वाला है।
WWE TLC से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज़, खबरें और प्रेडिक्शन यहां पढ़ें