इलायस बनाम बॉबी लैश्ले

TLC पीपीवी में एक और सिंगल्स मुकाबला इलायस और बॉबी लैश्ले के बीच बुक किया गया है। ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले के लिए हमें कोई भी बिल्डअप देखने को नहीं मिला। इस मुकाबले के लिए ना ही WWE ने किसी खास स्टोरीलाइन को शामिल किया है ऐसे में फैंस इस मुकाबले में थोड़ी कम दिलचस्पी दिखा सकते हैं।
वैसे तो इलायस और बॉबी लैश्ले शानदार रिंग परफॉर्मर हैं और एक अच्छा मुकाबला देने की क्षमता है। ऐसे में फैंस शायद ये उम्मीद कर रहे होंगे कि दोनों सुपरस्टार्स अपने बलबूते इस मुकाबले को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
हमारे ख्याल से WWE चाहता तो इस मुकाबले का बिल्डअप कर इसे दिलचस्प बना सकता था लेकिन WWE ने फिलहाल ये मौका गंवा दिया है। बात करें अगर इस मुकाबले में संभावित विजेता कि तो यहां बॉबी लैश्ले की जीत की संभावना थोड़ी ज्यादा है।
अनुमान: बॉबी लैश्ले की जीत