WWE का TLC पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। कंपनी ने अपने इस इवेंट के लिए जबरदस्त हाइप तैयार की है और शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली है। WWE के पिछले कुछ इवेंट्स जबरदस्त रहे हैं और ऐसे में TLC से भी काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। हर साल WWE साल के अंत में इसका आयोजन करता है।
ऐसे में जरूर ही कंपनी के लिए ये महत्वपूर्ण है। WWE ने सिर्फ 6 मैच बुक किये हैं और लगभग सारे ही मुकाबले रोचक रहने वाले हैं। अच्छे चैंपियनशिप मैच और सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाले हैं। इसके चलते हर कोई इवेंट के लिए उत्साहित होगा। WWE से पिछले इवेंट की जबरदस्त सफलता के बाद एक और अच्छे शो की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC 2020: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के मैच का अंत हो सकता है
TLC पीपीवी में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इसलिए आइए TLC पीपीवी के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
- WWE TLC: न्यू डे (c) vs द हर्ट बिजनेस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक बड़ा मैच आयोजित होने वाला है। दोनों टैग टीम के बीच पिछले कुछ समय से स्टोरीलाइन चल रही हैं। लगातार हर हफ्ते WWE इसके लिए बिल्डअप तैयार कर रहा था। दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ मैच धमाकेदार रहे हैं और इसके चलते TLC में होने वाले इस मैच से ज्यादा उम्मीदें है।
न्यू डे का टैग टीम मैचों में हर्ट बिजनेस के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। इसके बावजूद सेड्रिक एलेक्सजेंडर और शेल्टन बेंजामिन जरूर ही एक अच्छी प्रतियोगिता देना चाहेंगे। इस मैच में टाइटल चेंज के चांस काफी ज्यादा रहने वाले हैं। हर्ट बिजनेस को इस समय Raw की टॉप फैक्शन कहा जा सकता है। साथ ही बॉबी लैश्ले के पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। ऐसे में WWE अब टैग टीम टाइटल्स भी उन्हें देते हुए नजर आ सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC 2020: 5 तरीके जिनसे ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स के मैच का अंत हो सकता है