WWE का TLC पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। अब सिर्फ एक एपिसोड के बाद कंपनी अपने बड़े इवेंट का आयोजन करने वाला है। हर साल TLC पीपीवी का आयोजन होता है और ये कंपनी के कुछ मुख्य शोज़ में से एक रहेगा। ऐसे में WWE इसे बेहतर बनाकर फैंस को खुश करना चाहेगा।इस साल WWEके लगभग सारे ही इवेंट बढ़िया रहे हैं। ऐसे में 2020 के अंतिम शो के लिए हर कोई उत्साहित होगा। WWE ने कुछ बड़े मैच तय किये है। इस दौरान रोमन रेंस भी मैच कार्ड का हिस्सा है। दरअसल, वो अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।Kevin Owens Vs Roman Reign pic.twitter.com/yXT1YLS7oA— Diego Stephen (@DiegoStephen1) December 10, 2020ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा हैये एक TLC मैच होने वाला है और इसके चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। हर कोई मैच के लिए उत्साहित होगा। WWE इसे मेन इवेंट में भी बुक करते हुए नजर आ सकता है। खैर, हर किसी के मन में सवाल होगा कि इस मैच का किन तरीकों से अंत हो सकता है। इसलिए हम TLC में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले रोमन रेंस और केविन ओवेंस के मैच के 5 संभावित नतीजों के बारे में बात करेंगे।5- TLC में रोमन रेंस की क्लीन जीत होRoman Reigns is Wrestling's only Star.I am simply just stating a fact. pic.twitter.com/00pcovWX1R— IBeast (@x_Beast17_x) December 11, 2020रोमन रेंस को अबतक रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल रहा है। कोई भी सुपरस्टार उनपर भारी नहीं पड़ पाया है। इसके चलते ही रोमन टॉप हील के रूप में उभरकर आए हैं। द बिग डॉग के लिए ये मुकाबला अहम रहने वाला है। वो यहां आसानी से जीत दर्ज करते हुए नजर आ सकते हैं।केविन ओवेंस इस समय रोमन को काफी कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद रिंग के अंदर रोमन रेंस को रोक पाना मुश्किल होगा। कुछ ऐसा ही TLC पीपीवी में भी देखने को मिल सकता है। इस मैच में रोमन को क्लीन जीत मिल सकती हैं और इसके काफी चांस है।ये भी पढ़ें:- 4 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दर्शक बनकर डेब्यू किया था