डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए TLC बहुत बड़ा पे-पर-व्यू इवेंट है। ये इस साल का सबसे अंतिम पीपीवी होगा। 15 दिसंबर को इसका अयोजन होगा। पिछले महीने आयोजित हुए सर्वाइवर सीरीज में हुई कुछ जबरदस्त राइवलरी की आगे की झलक TLC इवेंट में देखने को मिलेगी।
TLC WWE के बाकी स्पेशल इवेंट से कुछ अलग है क्योंकि इस इवेंट में रेसलर फाइट में टेबल्स, चेयर्स और लैडर्स का पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस इवेंट में फैंस को बहुत शानदार फाइट देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया
WWE में पहली बार TLC मैच 2000 में हुआ था जोकि एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम चैंपियनशिप मैच था। इसके बाद 2009 से TLC, WWE का पे-पर-व्यू इवेंट बन गया और हर साल ये आयोजित होने लगा। रेसलर टेबल, चेयर्स और लैडर्स का भरपूर उपयोग करते हैं जिससे WWE फैंस भी बेहद प्रभावित होते हैं। TLC मैचों में कई बड़े सुपरस्टारों ने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
आइए जानते हैं TLC में इन 3 सुपरस्टारों के कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में।
1- ऐज
ऐज के नाम TLC में दो बेहद खास रिकॉर्ड है। जिनमें से एक WWE में सबसे ज्यादा TLC मैच लड़ने का रिकॉर्ड है। ऐज ने अपने करियर में कुल 7 TLC मैच लड़े हैं जिसमे 3 टैग टीम मैच, 1 फैटल 4वे मैच और 3 सिंगल्स मैच शामिल हैं।
इसके अलावा सबसे ज्यादा TLC मैच जीतने का दूसरा रिकॉर्ड भी ऐज के नाम पर ही है। वो सबसे ज्यादा 5 बार TLC मैच जीतने वाले सुपरस्टार हैं।
2- सीएम पंक
TLC मैच में अभी तक अपराजित रहने का रिकॉर्ड सीएम पंक के नाम है। सीएम पंक अभी तक TLC में एक भी मैच नहीं हारे हैं। पंक ने कुल 3 TLC मैच खेले हैं और तीनों ही मैच में उन्होंने जीत हासिल की है।
3- सुपरस्टार जैफ हार्डी
जैफ हार्डी के नाम एक बेहद दिलचस्प रिकॉर्ड है कि वो सबसे ज्यादा TLC मैच हारे हैं। जैफ हार्डी ने अब तक कुल पांच TLC मैच लड़े हैं और पांचों मैचों में वे हारे हैं। एक भी मैच वो जीत नहीं पाये। इन पांचों मैचों में से 4 टैग टीम मैच और एक सिंगल्स मैच था।