इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के बाद मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच हुए। भारतीय फैंस के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आई है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी ने जगह बना ली है। अब TLC पे-पर-व्यू में टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा।पहले मैच में बेली और अपोलो क्रूज़ का सामना जिंदर महल और एलिसा फॉक्स के साथ हुआ। पूरे टूर्नामेंट में बेली के पार्टनर फिन बैलर थे, लेकिन WWE ने फिन बैलर का नाम इस टूर्नामेंट से हटा दिया। और उनकी जगह अपोलो क्रूज़ को टीम में जगह दी गई। आज हुए मैच में जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी ने कामयाबी हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। मैच में बेली को एलिसा फॉक्स ने सुपरकिका मारी और पिन कर जीत हासिल की। View this post on Instagram @itsmebayley and @apollowwe definitely showed off their crazy athleticism on #WWEMMC! A post shared by WWE (@wwe) on Dec 11, 2018 at 9:17pm PSTदूसरे मैच में पिछली बार के चैंपियन द मिज़ और असुका का सामना कार्मेला और आर ट्रुथ के साथ हुआ। सभी को लग रहा था कि एक बार फिर से मिज-असुका की जोड़ी जीतेगी। लेकिन ट्रुथ और कार्मेला ने सभी को चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई। मैच में आर ट्रुथ ने द मिज़ को पिन कर मैच जीता। View this post on Instagram It's safe to say that @wwe_asuka is pretty unhappy with @mikethemiz...#WWEMMC A post shared by WWE (@wwe) on Dec 11, 2018 at 9:20pm PSTअब 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को TLC पे-पर-व्यू में टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा, जिसमें जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी का सामना आर ट्रुथ और कार्मेला के साथ होगा। सितंबर महीने में शुरु हुए मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट की सबसे खास बात ये है कि इसमें जीतने वाले सुपरस्टार को रॉयल रम्बल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री मिलेगी। रॉयल रम्बल में 30वें नंबर पर एंट्री मिलने का मतलब है कि उस सुपरस्टार के जीतन के चांस बढ़ जाएंगे।इसके अलावा टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को दुनिया में किसी भी जगह घूमने के लिए मुफ्त ट्रिप मिलेगी। इस ट्रिप का पूरा खर्चा WWE द्वारा उठाया जाएगा।WWE TLC से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज़, खबरें और प्रेडिक्शन यहां पढ़ें