TLC पीवीवी के बिल्डअप के लिए स्मैकडाउन में काफी जद्दोजहद देखने को मिला। ये पीपीवी शानदार होने वाला है। 15 दिसंबर को ये पीपीवी होगा। स्मैकडाउन में फैटल 4वे मैच का आयोजन किया गया। और जो भी इसे जीत जाता वो टीएलसी में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे का सामना करता। ये मैच भी शानदार हुआ।ये भी पढ़े- WWE SmackDown रिजल्ट्स : 6 दिसंबर, 2019इस मैच में हैवी मशीनरी, लूचा हाउस पार्टी, द रिवाइवल और शार्टी जी, अली ने हिस्सा लिया। लूचा हाउस पार्टी ने शुरू में शानदार प्रदर्शन किया। शार्टी जी और अली ने भी इस मैच में दमदार प्रदर्शन दिखाया। शुरू में हैवी मशीनरी ने लूचा हाउस पार्टी को एलिमिनेट किया। इसके बाद द रिवाइवल ने हैवी मशीनरी को एलिनिमेट किया। अंत में एक शानदार मुकाबला द रिवाइवल और शार्टी जी, अली के बीच देखने को मिला। द रिवाइवल ने अंत में जीत हासिल कर ली। अब टीएलसी पीपीवी में न्यू डे का मुकाबाल द रिवाइवल के साथ होगा।#WWETLC = NEW DAY vs. OLD SCHOOL.#SmackDown @TrueKofi @WWEBigE @DashWilderWWE @ScottDawsonWWE pic.twitter.com/d50p0ND3pF— WWE Universe (@WWEUniverse) December 7, 2019TOP GUYS WIN.@ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE are SAYING YEAH to a #SmackDown #TagTeamTitles match against @TrueKofi & @WWEBigE at #WWETLC! pic.twitter.com/KqtMqXPukp— WWE (@WWE) December 7, 2019He's CHURNIN', he's THRUSTIN', he's ROLLIN'...@otiswwe is COMMMIINNNNN' on #SmackDown! pic.twitter.com/tgBOX9AQl6— WWE (@WWE) December 7, 2019द रिवाइवल ने मैच के बाद न्यू डे को हराने की धमकी भी दे दी। द रिवाइवल को एक बार फिर मौका दिया गया है। ये मुकाबला भी यहां शानदार होगा। शायद इस मैच में आगे जाकर कोई नई शर्त भी जुड़ सकती है। फैंस अब इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। दोनों काफी टैलेंटेड टीम हैं।