WWE इतिहास में हुई 5 सबसे यादगार वापसी जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी 

ऐज ने Royal Rumble 2020 के जरिए WWE में शानदार वापसी की थी
ऐज ने Royal Rumble 2020 के जरिए WWE में शानदार वापसी की थी

4- WWE सुपरस्टार जॉन सीना (2008)

जॉन सीना
जॉन सीना

करीब 380 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने के बाद जॉन सीना को अक्टूबर 2007 में इंजरी की वजह से अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। उस वक्त के रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि सीना की चोट को ठीक होने में 6 महीने से ज्यादा समय लगेगा इसलिए किसी ने भी उनके 2008 Royal Rumble मैच में वापसी के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था। हालांकि, उन्होंने न केवल रॉयल रंबल मैच में वापसी करते हुए फैंस को चौंकाया बल्कि वह इस मैच के विजेता भी बने।

3- बतिस्ता

बतिस्ता
बतिस्ता

बतिस्ता ने WWE के साथ मतभेद होने के बाद साल 2010 में कंपनी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद साल 2014 में बतिस्ता की एक बार फिर वापसी देखने को मिली। आपको बता दें, उन्होंने बेबीफेस के रूप में वापसी की थी और जल्द ही घोषणा हुई कि बतिस्ता 2014 रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। हालांकि, रॉयल रंबल मैच में एंट्री करते वक्त बतिस्ता को फैंस से काफी चीयर मिला लेकिन जब वह यह मैच जीतने में कामयाब रहे तो फैंस ने उन्हें काफी बू किया।

रेसलमेनिया 30 में चैंपियन बनने में नाकाम रहने के बाद बतिस्ता ने एवोल्यूशन ज्वाइन करके शील्ड के साथ फ्यूड की शुरुआत की और उन्होंने एक बार फिर WWE छोड़ दी। इसके बाद बतिस्ता की एक बार फिर वापसी देखने को मिली और उन्होंने रेसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ने के बाद रिटायरमेंट लेने का फैसला किया।

Quick Links