2- ब्रॉक लैसनर ने 2012 में WWE में वापसी की
ब्रॉक लैसनर ने रेसलमेनिया 20 में गोल्डबर्ग के खिलाफ खराब मैच के बाद WWE छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद लैसनर ने NJPW में रेसलिंग की और साल 2007 में वह UFC में चले गए जहां उन्हें काफी सफलता मिली। WWE छोड़ने के 8 साल बाद यानि साल 2012 में लैसनर ने RAW के एपिसोड के दौरान एक बार फिर कंपनी में वापसी की जहां उन्होंने जॉन सीना को F5 देते हुए धाराशाई कर दिया था।
साल 2012 में वापसी के बाद से ही लैसनर कई यादगार फ्यूड्स का हिस्सा रहे हैं और द अंडरटेकर के रेसलमेनिया स्ट्रीक को उन्होंने ही तोड़ा था।
1- WWE सुपरस्टार ऐज
ऐज ने अप्रैल 2011 में लगातार कई नैक इंजरी के बाद मजबूरी में संन्यास लेने का फैसला किया था। इसके बाद भी ऐज WWE में कई सैगमेंट का हिस्सा बने लेकिन वह कभी भी एक्शन में नही नजर आए। इसके बाद जब ऐज ने SummerSlam 2019 में वापसी करते हुए इलायस को स्पीयर दिया तो ऐसा लगा कि ऐज की वापसी होने वाली है।
हालांकि, जब ऐज ने लंबे समय बाद भी रिंग में वापसी नही की तो ऐसा लगा कि समरस्लैम में ऐज ने केवल एक ही सैगमेंट के लिए एक्शन में वापसी की। आखिरकार, Royal Rumble 2020 मैच के दौरान ऐज ने 21वें नंबर पर वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था।