WWE के इस साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 36 को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में WWE चैंपियन लैसनर का सामना रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर से होना है। उम्मीद की जा रही है कि ये मैच शो का मेन इवेंट का हिस्सा हो सकता हैं। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर भी NXT चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नजर आ सकती हैं।
उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों ही मैच इस शो का सबसे यादगार मैच हो सकता है क्योंकि ये स्टार्स अपने इन रिंग वर्क की वजह से ही जाने जाते हैं। तो आइये जानते है रेसलमेनिया के इतिहास के टॉप 5 मैच के बारें में:
#5 द डडली बॉयज (चैंपियंस) VS ऐज एंड क्रिस्चियन VS हार्डी बॉयज
रेसलमेनिया 17 में इन तीनों टैग टीम का सामना टीएलसी मैच में हुआ था। इस मैच को इस इवेंट का सबसे यादगार मैच के रूप में याद किया जाता है। इस मैच में ऐज ने जैफ हार्डी को 17 फीट हवा में स्पीयर हिट की थी। उनके इस मूव को आज भी रेसलमेनिया के सबसे यादगार पल में से एक माना जाता है। इस मैच में सभी फैंस को कई यादगार और रोमांचक पल देखने को मिले थे।
ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस का मैच ऐलान होने के बाद फैंस ने ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ास
इस मुकाबले के बाद से इन तीनों टैग टीम को कंपनी के सबसे महान टैग टीम में से एक माना जाने लगा था। हालांकि इस मैच में द डडली बॉयज (चैंपियंस) जीत हासिल करने में सफल नहीं हुए थे और उनकी जगह ऐज और क्रिस्चियन ने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस मैच के बाद तीनों ही टैग टीम को फैंस ने चीयर्स किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम ब्रेट हार्ट (सबमिशन मैच)
रेसलमेनिया 13 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का सामना ब्रेट हार्ट से हुआ था। इस दौरान जहां स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन कंपनी के सबसे बड़े एंटी हीरो के रूप में सामने आ रहे थे, वहीं ब्रेट हार्ट कंपनी के सबसे बड़े फेस थे। ऐसे में इस मैच को लेकर फैंस की उम्मीदे काफी ज्यादा थी। ब्रेट हार्ट हमेशा से ही अपनी इन रिंग वर्क की वजह से जाने जाते थे और इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक यादगार मैच बना दिया था।
#3 सीएम पंक vs अंडरटेकर (रेसलमेनिया 29)
रेसलमेनिया 29 में पंक का सामना अंडरटेकर से हुआ था। इस मैच में को इस इवेंट के सबसे सॉलिड मैच के रूप में देखा जाता है। इस मैच से पहले जहां पंक अपने 434 दिन के टाइटल रन से आए थे और कंपनी के सबसे बड़े हील थे, लेकिन इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक यादगार मैच फैंस के सामने रखा था, हालांकि इस मैच में पंक को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन ये मैच उनके करियर के सबसे यादगार मैचों में से एक हैं।
#2 द रॉक vs हॉलीवुड हल्क होगन (रेसलमेनिया 18)
रेसलमेनिया 18 और शायद कंपनी के सबसे यादगार मैचों में हमेशा से ही इस मैच को शामिल किया जाएगा। इस समय द रॉक अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे थे और कंपनी के सबसे बड़े फेस थे। वहीं WCW के खत्म होने के बाद होगन एक बार फिर से कंपनी में वापस आए थे। जिसके बाद उनका सामना रॉक से हुआ था। इस मैच में रॉक को जीत मिली थी लेकिन इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने अपने करियर के सबसे यादगार परफॉरमेंस दी थी।
#1 द अंडरटेकर VS शॉन माइकल्स (रेसलमेनिया 25)
इस लिस्ट में ऐसा हो नही सकता है कि द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के मैच की बात न की जाए। रेसलमेनिया 25 में द अंडरटेकर का सामना शॉन माइकल्स से हुआ था। इस मैच को प्रो-रेसलिंग की इतिहास के सबसे यादगार मैच के रूप में देखा जाता है। इसके अलावा इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने अपने करियर की सबसे अच्छी परफॉरमेंस दी थी। इस मैच में भले ही शॉन माइकल्स को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच के बाद अंडरटेकर ने उनसे हैंडशैक किये थे।