WWE के इस साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 36 को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में WWE चैंपियन लैसनर का सामना रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर से होना है। उम्मीद की जा रही है कि ये मैच शो का मेन इवेंट का हिस्सा हो सकता हैं। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर भी NXT चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नजर आ सकती हैं।
उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों ही मैच इस शो का सबसे यादगार मैच हो सकता है क्योंकि ये स्टार्स अपने इन रिंग वर्क की वजह से ही जाने जाते हैं। तो आइये जानते है रेसलमेनिया के इतिहास के टॉप 5 मैच के बारें में:
#5 द डडली बॉयज (चैंपियंस) VS ऐज एंड क्रिस्चियन VS हार्डी बॉयज
रेसलमेनिया 17 में इन तीनों टैग टीम का सामना टीएलसी मैच में हुआ था। इस मैच को इस इवेंट का सबसे यादगार मैच के रूप में याद किया जाता है। इस मैच में ऐज ने जैफ हार्डी को 17 फीट हवा में स्पीयर हिट की थी। उनके इस मूव को आज भी रेसलमेनिया के सबसे यादगार पल में से एक माना जाता है। इस मैच में सभी फैंस को कई यादगार और रोमांचक पल देखने को मिले थे।
ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस का मैच ऐलान होने के बाद फैंस ने ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ास
इस मुकाबले के बाद से इन तीनों टैग टीम को कंपनी के सबसे महान टैग टीम में से एक माना जाने लगा था। हालांकि इस मैच में द डडली बॉयज (चैंपियंस) जीत हासिल करने में सफल नहीं हुए थे और उनकी जगह ऐज और क्रिस्चियन ने टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस मैच के बाद तीनों ही टैग टीम को फैंस ने चीयर्स किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं