जैसा की हम जानते हैं कि ये रॉयल रंबल से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड था। विंस मैकमैहन ने इस शो को बेहतर बनाने के लिए सब कुछ किया। खुद की बेइज्जती भी करवाई , अपने बेटे शेन मैकमैहन को पिटवाया भी। वहीं रैंडी ऑर्टन की वापसी ने शो की बची कुची कसर भी पूरी कर दी। बैकी लिंच ने इस हफ्ते स्मैकडाउन का आगाज किया जिसमें असुका और शार्लेट भी शामिल हुईं। बैकी ने हील किरदार का परिचय दिया और असुका पर अटैक कर दिया। नेओमी चाहती तो मैंडी रोज से बदला लेना लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सिजेरो ने पहले मिज को हराया फिर द बार ने मिलकर शेन और मिज को जमकर मारा। इस दौरान विंस मैकमैहन सिर्फ बैकस्टेज देखते रहे। वहीं मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो और एंड्राडे का रोमांचक मुकाबला हुआ, ये मैच 2 आउट ऑफ 3 फॉल मैच था, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन समोआ जो ने इसका अंत बेकार कर दिया लेकिन रैंडी ऑर्टन के RKO ने पूरा माहौल बना दिया। रैंडी की वापसी से फैंस को काफी खुी हुई जबकि ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। Orton vs Joe at Wrestlemania BOOK IT MCMAHONS!!!! #SDLive— Roz Production816 (@Filmpro816) January 23, 2019(ऑर्टन और समोआ जो का मैच रैसलमेनिया के लिए बुक करना चाहिए)A WILD RANDY ORTON APPEARS !!! #SDLIVE— Landon Essex (@ayyylandon) January 23, 2019(एक खतरनाक रैंडी ऑर्टन की एंट्री)Awesome #2OutOf3Falls between @reymysterio and @AndradeCienWWE on #SDLive— Brock Marsh (@Brock316) January 23, 2019(मिस्टीरियो और एंड्राडे का 2 आउट ऑफ 3 फॉल जबरदस्त था)wooo, @reymysterio You're The Best 😎😍 #SDLive— Yordaniah1 (@YordaniaHernan1) January 23, 2019(रे मिस्टीरियो सबसे बेस्ट)Excellent end of #SDLive with #RKO thanks @RandyOrton 🐍🐍#TheViper 👊🏻✊🏻🐍👌🏻👌🏻— 🤪 The Lunatic 🤪 (@TheLunatic1927) January 23, 2019(एक रोमांचक स्मैकडाउन का अंत, RKO का धन्यवाद)Rko super good show today thank you vince #SDLive— DJ Tino (@cyclonearuba) January 23, 2019(RKO ने एक सुपर शो बना दिया, धन्यवाद विंस मैकमैहन)This week #SDLive was better than #RAW, I just hope #RoyalRumble would be better than expected— Ali (@Ali10175384) January 23, 2019(इस हफ्ते की स्मैकडाउन , रॉ से काफी ज्यादा अच्छी थी। उम्मीद है कि रॉयल रंबल भी अच्छी हो)I want #SamoaJoe to win the #RoyalRumble this Sunday. #SDLive— Brian (@_Brian0703) January 23, 2019(मैं चाहता हूं की समोआ जो रॉयल रंबल को जीते)Andrade and Rey mysterio should main event Wrestlemania! And how incredible is Rey at 44 years.. #SDLive— ann njenga (@Sonnie_Gal) January 23, 2019(एंड्राडे और मिस्टीरियो का मैच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में होना चाहिए , 44 साल की उम्र में भी मिस्टीरियो जबरदस्त हैं)Soooo great! What an ending 2 #SDLive!!!! 🔥🔥🔥🔥 @WWERoadDogg— Matthew Confer (@MattConfer1) January 23, 2019(एक जबरदस्त शो , लेकिन अंत उससे भी बेहतर )