WWE की मालिकाना कंपनी बहुत जल्द करने वाली है बड़ा बदलाव, दूसरे प्रमोशन के फाइटर्स रिंग में मचाएंगे धमाल?

wwe ufc big changes
WWE में होने वाले हैं बड़े बदलाव

WWE: WWE और UFC, 12 सितंबर को मिलकर एक ही कंपनी बन गई हैं जिसे अब TKO Group Holdings के नाम से जाना जाएगा। इस कंपनी ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें दोनों कंपनियों के सुपरस्टार्स को दिखाया गया है। मगर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि दोनों प्रमोशंस के सुपरस्टार्स क्रॉस-ओवर कर सकते हैं।

Raw का हालिया एपिसोड मैकमैहन फैमिली एरा में कंपनी का आखिरी शो रहा। अब Wrestling Observer Newsletter पर डेव मैल्टज़र ने कहा है कि WWE और UFC के एथलीट्स एक से दूसरे ब्रांड में जा सकते हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि UFC में अच्छी पर्सनालिटी वाले फाइटर्स WWE में आ सकते हैं, लेकिन इस संबंध में कोई नाम सामने नहीं आया है।

इस रिपोर्ट में कहा गया:

"कॉनर मैकग्रेगर ऐसा कर सकते थे, लेकिन वो पहले ही बहुत पैसा कमा चुके हैं इसलिए वो शायद प्रो रेसलिंग में नहीं आएंगे। मैट रिडल और टॉम लॉलर जैसे नाम क्रॉस-ओवर कर सकते हैं। जैसे रिडल UFC में काम करने के बाद प्रो रेसलिंग में आए थे।"

WWE प्रीमियम लाइव इवेंट्स में हो सकता है बहुत बड़ा बदलाव

TKO Group Holdings के गठन के बाद एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट्स में बदलाव किया जा सकता है। डेव मैल्टज़र ने रिपोर्ट करते हुए कहा कि जो भी शहर प्रीमियम लाइव इवेंट्स को होस्ट करना चाहते हैं, उन्हें होस्टिंग राइट्स लेने के लिए बोली लगानी पड़ सकती है।

इस रिपोर्ट में कहा गया:

"WWE के बड़े शोज़ के होस्टिंग राइट्स पाने के लिए शहर बोली लगा रहे होंगे। हालांकि इस नई प्रक्रिया का लक्ष्य साल के 12 प्रीमियम लाइव इवेंट्स पर होगा, लेकिन अगले साल केवल 4 या 5 इवेंट्स के राइट्स के लिए बोली लगाई जा सकती है। समय के साथ ये संख्या बढ़ सकती है, ठीक वैसे जैसे UFC कर रहा है।"

आपको याद दिला दें कि UFC की पेरेंट कंपनी, Endeavor ने 9.5 बिलियन डॉलर्स की राशि देकर दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन को खरीदा था। अब ये रिपोर्ट्स दर्शा रही हैं कि TKO Group Holdings के गठन के बाद अवश्य ही कंपनी में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं।

Quick Links