WWE के यूनाइटेड किंगडम चैंपियन पीट डन को हाल ही में टाइटल जीते हुए 500 दिन हो चुके हैं। वो जल्द ही ब्रॉक लैसनर के 503 दिन तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। पीट डन को कनाडा की डेस्टिनी रैसलिंग के शो में मैच के लिए आना था। लेकिन चोट की वजह से पीट डन शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।डेस्टिनी रैसलिंग द्वारा ट्विटर अकाउंट के जरिए पीट डन की चोट और शो में हिस्सा न ले पाने पर बयान जारी किया गया। अकाउंट पर लिखा गया, "इस वीकेंड WWE यूके चैंपियन पीट डन कनाडा नहीं आ पाएंगे। हम सभी उनके न आ पाने की स्थिति में सभी से माफी मांगते हैं। हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि टायलर बेट और ट्रेंट सैवन शो का हिस्सा बनेंगे।"NEWS Due to circumstances beyond our control Pete Dunne will not be able to make it to Canada this weekend. We apologize to everyone for any inconvenience but the show must go on and we are happy to announce that Tyler Bate & Trent Seven will still be coming to represent BSS 👌 pic.twitter.com/62jdcJOgA4— Destiny Wrestling (@DestinyWrestle) October 4, 2018कंपनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए भी पीट डन की चोट के बारे में बताया।डेस्टिनी रैसलिंग द्वारा 7 अक्टूबर (भारत में 8 अक्टूबर) को रेज़िंग हैल के नाम से इवेंट का आयोजन करवाया जाएगा। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि यूके ब्रैंड के रैसलर WWE के पर्मानेंट सुपरस्टार नहीं होते। भले ही पीट डन WWE के चैंपियन हैं, लेकिन वो दूसरे इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशंस में जाकर मैच लड़ सकते हैं।पीट डन 2 दिनों बाद ब्रॉक लैसनर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सबसे पहले टायलर बेट WWE यूके चैंपियन बने थे। बेट की बादशाहत को डन ने तोड़ा। 20 मई 2017 को पीट डन ने टायलर बेट को NXT टेकओवर शिकागो 1 में मात देकर टाइटल पर कब्जा किया था। तब से लेकर अब तक पीट डन WWE यूके चैंपियन बने हुए हैं और उन्हें कोई भी नहीं हरा पाया है।यूके चैंपियन पीट डन को अगले हफ्ते NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ना है, जिसमें एडम कोल और रिकोशे भी हिस्सा लेंगे। देखना होगा कि चोट की वजह से इस मैच पर क्या प्रभाव पड़ेगा।