WWE ने हमेशा ही रैसलिंग को आगे बढ़ाया है और इसको और बेहतर स्तर पर ले जाने के लिए हमें ट्रिपल एच की तारीफ करनी चाहिए। इस समय सबसे ज़्यादा पसंद और प्रसिद्ध विमेंस रेवोल्यूशन के पीछे भी द गेम को ही माना जा रहा है और उन्होंने जिस तरह से NXT को एक विश्व स्तर पर पहुँचाया है उसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के प्रयास में ट्रिपल एच ने हाल में कई देशों का दौरा किया और कई देशों में प्रदर्शन भी किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए सुपर शो डाउन और सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल शो शामिल है।ट्रिपल एच ने NXT को एक अलग ही मुकाम पर पहुँचाया है और उसी प्रयास में उन्होंने कुछ वक़्त पहले ही NXT UK की स्थापना की थी जिसमें UK के रैसलर्स अपना दमखम दिखाते नज़र आते हैं। हाल में ही 600 दिन तक WWE UK चैंपियन रहे पीट डन ने इस परफॉर्मेंस सेंटर की घोषणा गुड मॉर्निंग ब्रिटेन में कर दी थी लेकिन चूँकि इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी इसलिए इसपर एक सस्पेंस बरकरार था।British wrestling superstars from @NXTUK have exclusively announced the launch of a WWE performance centre right here in the UK! @TripleH pic.twitter.com/Fvr2ItBZZF— Good Morning Britain (@GMB) January 11, 2019ये भी पढ़ें: WWE रैसलर ने रचा इतिहास, मॉर्डन एरा में 600 दिन तक चैंपियन रहने वाले पहले रैसलरइससे एक बात तो स्पष्ट हो गई कि ट्रिपल एच अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने को लेकर काफी फोकस्ड हैं और आनेवाले समय में वो एक अच्छा काम लोगों के बीच लाएंगे। रिया रिप्ली और टोनी स्टॉर्म NXT UK का हिस्सा बनकर खुद के लिए काफी नाम कमा रही हैं और हाल में जिस तरह से पुरुष रैसलर्स ने काम किया है उससे एक बात तो स्पष्ट है कि हमें इस शो में काफी अच्छा काम देखने को मिलेगा।इस तरह के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए NXT UK परफॉर्मेंस सेंटर की घोषणा एक अच्छा कदम है, और हम ये उम्मीद करते हैं कि आनेवाले समय में कुछ अद्भुत रैसलर्स यहाँ से मेन रॉस्टर का सफर तय करेंगे।Get WWE News in Hindi here