WWE ने कुछ सप्ताह पहले कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर सम्बंधित एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ''अंडरटेकर: द लास्ट राइड'' रखा गया था और इस सीरिज में कुल 5 एपिसोड थे। अंडरटेकर ने अपनी इस डॉक्यूमेंट्री अपने पिछले कुछ साल में हुए सभी मैचों के बारें में बात की है। इसके साथ ही इस सीरिज के अंतिम एपिसोड में WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और अब यह कभी भी रिंग में मैच फाइट करते हुए नहीं दिखेंगे।
इस आर्टिकल में हम द अंडरटेकर के उन 5 रेसलमेनिया मैचों के बारें में बात करेंगे जिनमें इनका सामना अलग रेसलर्स के साथ होना चाहिए था।
5- WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 9
रेसलमेनिया 9 में जाइंट गोंजेलेज और द अंडरटेकर के बीच में सिंगल मैच बुक किया गया था। जाइंट गोंजेलेज अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत में WCW का हिस्सा थे और इस कंपनी में इन्होंने रिक फ्लेयर जैसे बड़े रेसलर्स के साथ मैच में फाइट की थी। इसके बाद विंस मैकमैहन इन्हें WWE में लेकर आए और इनके डेब्यू के दो महीनों बाद ही इनका मैच अंडरटेकर के साथ बुक कर दिया गया था। यह मैच अच्छा नहीं था और इस मैच को बहुत जल्दी से बुक करने की वजह से क्रिएटिव टीम ने मैच की स्टोरीलाइन का भी सही बिल्ड-अप नहीं किया था। रेसलमेनिया 9 में हुए मैच में इस दिग्गज सुपरस्टार का सामना योकोजुना से होना चाहिए था।
4- रेसलमेनिया 7
WWE द्वारा 1991 में आयोजित रेसलमेनिया मैच के अंदर अंडरटेकर का सामना जिमी स्नूका से हुआ था और अंडरटेकर का पहला रेसलमेनिया मैच था। इस मैच की मदद से कंपनी अंडरटेकर को सबसे खतरानाक रेसलर के रूप में दिखाना चाहती थी और इसलिए विंस को इनका मैच आंद्रे द जाइंट के साथ बुक करना चाहिए था। अगर ऐसा होता तो अंडरटेकर का गिमिक फैंस के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय हो सकता था।
3- रेसलमेनिया 15
WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 15 में बिग बॉस मैन और अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला था। उस समय यह दोनों ही सुपरस्टार हील गिमिक निभा रहे थे और इस वजह से कंपनी को इनके बीच मैच बुक नहीं करना चाहिए था। इस मैच में इनका सामना स्टोन कोल्ड और द रॉक से होना चाहिए था।
2- रेसलमेनिया 19
रेसलमेनिया 19 में अंडरटेकर का मैच बिग शो और ए-ट्रेन (NXT ट्रेनर मैट ब्लूम) के साथ बुक किया गया था। इस मैच में कंपनी की क्रिएटिव टीम ने ए-ट्रेन को भी मजबूरन शामिल किया था। अगर इस मैच के अंदर अंडरटेकर का सामना केवल बिग शो से भी होता तो भी यह मैच बहुत अच्छा होता।
1- WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 32
रेसलमेनिया 32 में अंडरटेकर और WWE सुपरस्टार शेन मैकमैहन के बीच मैच देखने को मिला था। अगर इस मैच में शेन की जगह ब्रॉक लैसनर होते तो यह मैच बहुत अच्छा होता क्योंकि इस मैच की मदद से अंडरटेकर अपने रेसलमेनिया में जीत की स्ट्रीक का बदला ले सकते थे। शेन मैकमैहन और अंडरटेकर ने मैच के अंदर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।