रैसलिंग दिग्गज अंडरटेकर के बेटे गुन्नर क्लावे ने Chandler Sorrells के साथ इंटरव्यू किया और WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ बैकस्टेज मुलाकात के बारे में बताया, साथ ही कुछ और मुद्दों पर बात की।
इंटरव्यू के दौरान अंडरटेकर के बेटे गुन्नर से पूछा गया कि क्या वो रिंग में अपने पिता के नक्शे-कदमों पर चलेंगे,जिसके जवाब में 25 साल के गुन्नर ने कहा कि वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं और वीडियो गेम डिजाइन करना पसंद करेंगे जबकि रैसलिंग में कदम रखने में उनको कोई दिलचस्पी नहीं है।
गून्नर ने इस बिजनेस और रैसलर्स की तारीफ की। साथ ही ये भी बताया कि अंडरटेकर का करियर कब खत्म होगा इसका अंदाजा नहीं है। फैंस ने रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को हारते हुए देखा था जिसके बाद लगा था कि वो रिटायर हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर ने फिर से कदम रखा और जॉन सीना को कुछ मिनटों में हराया दिया। इसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में टेकर ने रुसेव को मात दी। उसके बाद सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच से हार का स्वाद चखा। जबकि Dx ने क्राउन ज्वेल में अंडरेटकर और केन को हरा दिया था।
Chandler Sorrells ने गून्नर क्लावे से पूछा कि जब वो उनके पिता अंडरटेकर के बॉस विंस मैकमैहन से मिले तो कैसा अनुभव रहा।
वो काफी मजाकिया इंसान हैं, वो काफी अच्छे हैं और सभी को टाइम देना पसंद करते हैं। वो सभी की इज्जत करते हैं साथ ही वो काफी जबरदस्त इंसान है।
गून्नर ने साफ शब्दों में विंस मैकमैहन की तारीफ की हैं। कुछ लोगों का मानाना है विंस काफी गुस्से और कड़े फैसले लेने वाले इंसान हैं लेकिन गून्नर के हिसाब से विंस माजिका और जबरदस्त है। खैर, विंस और टेकर दोनों ही टीवी पर नहीं दिख रहे हैं।
WWE की ब्रेकिंग और अहम खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें