WWE लैजेंड द अंडरटेकर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए हेयरस्टाइल वाली फोटो पर कमेंट किया। स्ट्रोमैन ने एक नई हेयरस्टाइल की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस से राय मांगी थी। View this post on Instagram Thoughts????? A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on May 22, 2019 at 10:38am PDTइस फोटो के शेयर होते ही सभी अपनी राय देने लगे। इनमें सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कमेंट डैडमैन का था, जिन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन से पूछा कि क्या वो वाकई में उनकी राय चाहते हैं।ये पहला मौका नहीं है जब टेकर ने स्ट्रोमैन की फोटो पर कमेंट किया था। इससे पहले जब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल को जीतने वाले ब्रॉन ने अपने दादा-दादी के साथ एक फोटो शेयर की थी। उस पर भी डैडमैन ने एक कमेंट किया था।स्ट्रोमैन के ऊपर जो कमेंट किया इससे ये लगता है कि रैसलिंग में सीरियस किरदार करने वाले अंडरटेकर निजी जिंदगी में कितने मजाकिया है। वो पिछले साल सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वैल इवेंट के बाद रिंग में लड़ते हुए नहीं नजर आए हैं।कंपनी ने टेकर और गोल्डबर्ग के बीच एक मैच की घोषणा की है। ये मैच सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन इवेंट में होगा।इस मैच को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं, क्योंकि ये WWE फैंस के लिए एक ड्रीम मैच है।इस समय अंडरटेकर रिंग से बाहर रहकर काफी काम कर रहे हैं,जिसमें इंटरव्यू देना और साथ ही दूसरी कंपनी के रैसलर्स के साथ नजर आना शामिल है। इंटरव्यू मे वो अपने करियर और जीवन से जुड़ी हुई अहम बातें लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं।अंडरटेकर जल्द ही टीवी पर नज़र आएंगे क्योंकि उन्हें अपने मैच को हाइप करना है, लेकिन ये देखना होगा कि क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन उस समय रिंग में होंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं