Roman Reigns: WWE अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) समरस्लैम (SummerSlam 2023) के बाद हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के बाद से ही वीकली प्रोग्रामिंग से गायब हैं। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में ट्राइबल चीफ की वापसी के बारे में बताया गया है।
रोमन रेंस ने समर के सबसे बड़े शो में अपने भाई और पूर्व ब्लडलाइन मेंबर जे उसो के खिलाफ मैच लड़ा और सफलतापूर्वक अपने टाइटल और इस मैच के जरिए वो ट्राइबल चीफ की गद्दी को भी रिटेन करने में कामयाब हुए। इसके बाद हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जे ने हेड ऑफ द टेबल पर हमला किया था और WWE को ही छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि, Payback 2023 में उन्होंने वापसी की। इस बीच Roman Reigns को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
Xero News ने रोमन रेंस के प्रोग्रामिंग में वापसी को लेकर नया अपडेट दिया है। ट्राइबल चीफ 7 अक्टूबर को होने वाले Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद कभी भी वापसी कर सकते हैं। ट्राइबल चीफ को Fastlane के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। फिलहाल आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए किसी भी मैच की घोषणा नहीं की गई है।
साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रेंस सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि रेंस Fastlane के बाद वापसी करते हुए Crown Jewel के लिए बिल्डअप की शुरुआत कर सकते हैं। फैंस भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और हर कोई उन्हें बवाल मचाते हुए देखना चाहता है।
कौन हरा सकता है मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को?
Roman Reigns लंबे समय से लिमिटेड शेड्यूल पर ही WWE प्रोग्रामिग का हिस्सा बनते हुए आ रहे हैं। इसी वजह से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बहुत ही कम डिफेंड होते हुए दिखती है। WrestleMania 39 में रोमन ने कोडी रोड्स को मात दी थी। कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि अगले साल होने वाले शो ऑफ द शोज़ के लिए रोमन रेंस Vs कोडी रोड्स के मैच को ही पसंदीदा माना जा रहा है।
जिस तरह से कोडी को बेबीफेस के रूप में फैंस का सपोर्ट मिलता है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो रोमन की जगह वर्ल्ड चैंपियन बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। कोडी भी यह कई बार कह चुके है कि उनकी वर्ल्ड चैंपियन बनने की स्टोरी रोमन रेंस को हराकर ही पूरी होगी।