WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच होगा। इस विनर टेक्स ऑल मैच में काफी मजा फैंस को आएगा। WWE ने आगे के लिए भी बड़ा प्लान तैयार किया है। लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच के बाद दोनों टॉप टाइटल यूनिफाइड हो जाएंगे। फैंस के दिमाग में बड़ा सवाल है कि एक ही ब्रांड में दोनों टाइटल चले जाएंगे तो फिर क्या होगा।
WWE WrestleMania 38 के बाद मौजूदा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
रोमन रेंस अगर दोनों टाइटल जीत जाएंगे तो फिर वो ब्लू ब्रांड में ही नजर आएंगे। लैसनर अगर जीत गए तो फिर वो रेड ब्रांड में नजर आएंगे। हालांकि लैसनर किसी भी ब्रांड में जा सकते हैं। डेव मैल्टजर ने अब अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। WrestleMania में टाइटल यूनिफाइड होने के बाद भी प्रमोशन दो वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ आगे चलेगा। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि आगे WWE सिंगल वर्ल्ड चैंपियन के साथ काम करते हुए नजर नहीं आएगा। यानी की दोनों ब्रांड में टॉप टाइटल होंगे।
इसका मतलब साफ है कि लैसनर और रोमन रेंस में से कोई एक WrestleMania के बाद टाइटल हारेगा। रोमन रेंस अगर जीतेंगे तो फिर वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं हारेंगे। लैसनर अगर जीतेंगे तो फिर वो WWE टाइटल नहीं हारेंगे। इन सभी चीजों को देखकर लग रहा है कि WrestleMania के बाद की स्टोरीलाइन जबरदस्त रहेगी।
सवाल ये भी खड़ा होता है कि इन दोनों सुपरस्टार्स को सिंगल चैंपियनशिप मैच में कौन हराएगा।WrestleMania के बाद कई लाइव इवेंट्स में रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। कई रिपोर्ट्स में लाइव इवेंट मैचों का खुलासा हो गया है। इस लिहाज से देखा जाए तो WrestleMania में रोमन रेंस की जीत हो सकती है। लैसनर शायद WrestleMania के बाद कुछ समय तक नजर नहीं आएंगे। WWE द्वारा अंतिम समय में बदलाव भी किया जा सकता है। WWE ने कोई ना कोई गुप्त प्लान जरूर बनाया होगा। फैंस को WrestleMania के बाद भी बड़े सरप्राइज मिलेंगे। फिलहाल सभी की नजरें WrestleMania में लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच पर टिकी होंगी।