WWE के बड़े इवेंट में Cody Rhodes से मिलकर युवा फैन की आंखों में आए आंसू, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो 

कोडी रोड्स के SmackDown जॉइन करने की अफवाह है
कोडी रोड्स के SmackDown जॉइन करने की अफवाह है

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) हाल में यूनियनडेल में हुए लाइव इवेंट का हिस्सा थे। इस इवेंट में कोडी रोड्स ने स्ट्रीट फाइट मैच में फिन बैलर का सामना किया था। बता दें, कोडी रोड्स जबरदस्त मैच के बाद फिन बैलर (Finn Balor) को हराने में कामयाब रहे थे। अब इस लाइव इवेंट से कोडी रोड्स का दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है।

Ad

WWE ने खुद यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया है। बता दें, जब कोडी रोड्स रिंगसाइड पर फैंस से मिल रहे थे तो एक युवा फैन उन्हें देखकर रोने लगा था। इसके बाद कोडी रोड्स उस फैन से गले लगने के बाद उसे कुछ कहते हुए दिखाई दिए थे और कोडी ने उस फैन के शर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया था।

Ad

यह चीज़ दर्शाती है कि कोडी रोड्स युवा फैंस के बीच भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। अगर यूनियनडेल में हुए कोडी रोड्स vs फिन बैलर के स्ट्रीट फाइट मैच की बात की जाए तो इस मुकाबले को शो के मेन इवेंट में कराया गया था। बता दें, इस स्ट्रीट फाइट मैच में कोडी रोड्स ने फिन बैलर को टॉप रोप से टेबल पर सुपरप्लेक्स देने के बाद क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए मैच जीता था।

WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स की वापसी होगी

Ad

कोडी रोड्स आखिरी बार WWE टीवी पर Payback 2023 में नज़र आए थे। कोडी रोड्स इस इवेंट में Grayson Waller Effect शो पर नज़र आए थे। इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स ने जे उसो की WWE में वापसी का ऐलान करते हुए चौंका दिया था। हालांकि, कोडी रोड्स Payback 2023 के बाद हुए Raw के एपिसोड में नज़र नहीं आए थे।

अब इस हफ्ते Raw के जरिए कोडी रोड्स की WWE टीवी पर वापसी होने जा रही है। WWE ऐलान कर चुकी है कि कोडी रोड्स का रेड ब्रांड में वापसी के बाद सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स अपने इस सैगमेंट के दौरान कोई बड़ा ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications