"मैं अगला Roman Reigns बन सकता हूं"- WWE के मौजूदा चैंपियन ने Royal Rumble में बड़ी जीत हासिल करने के बाद दिया बयान

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने खुद को बताया अगला रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार ने खुद को बताया अगला रोमन रेंस

Logan Paul & Roman Reigns: WWE रेसलर और सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) के पास इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। उन्होंने चैंपियन बनने के बाद रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में पहली बार टाइटल दांव पर लगाया और यहां उनकी जीत हुई। अब लोगन ने एक बड़ा दावा करते हुए खुद को अगला रोमन रेंस बताया।

लोगन पॉल ने हाल ही में अपने शो पर Royal Rumble 2024 में लड़े मैच पर बात की। उन्होंने यहां केविन ओवेंस की तारीफ की। उन्होंने ओवेंस को कमजोर समझकर गलती कर दी। लोगन ने यह भी बताया कि जिस तरह से उनका टाइटल रन चल रहा है, वो कंपनी के अगले रोमन रेंस भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मेरा वो दिन (Royal Rumble इवेंट) तनाव से भरा हुआ रहा। मैंने जितना सोचा था, केविन ओवेंस उससे भी बेहतर हैं। वो काफी अच्छे हैं। मैंने लगातार उनका मजाक बनाया है। मैंने उनके बारे में कई सारे बातें बोली। मैंने उन्हें WWE का हम्प्टी डम्प्टी कहा। मैंने उन्हें 40 साल का स्कूल का स्टूडेंट बोला, जो बच्चों की तरह कपड़े पहनते हैं। मैंने उन्हें कम समझ लिया। मुझे थोड़ा दर्द महसूस हो रहा है। मैंने WWE में पहली बार अपने टाइटल को मुश्किलें आने के बावजूद रिटेन रखा। यह मैच Royal Rumble में हुआ और वहां जीतने के लिए अलग-अलग चीज़ें करनी पड़ती हैं। एक समय पर एक ही टाइटल डिफेंड किया जा सकता है। इस गति से चलने पर मैं अगला रोमन रेंस बन सकता हूं। मुझे दर्द हो रहा है और मुझे खून भी निकला।"

youtube-cover

WWE दिग्गज John Cena के अनुसार Logan Paul अगले Roman Reigns बनेंगे

जॉन सीना थोड़े समय पहले Impaulsive पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे। इसी बीच उन्होंने लोगन पॉल को WWE का अगला टॉप स्टार बताया। उनके अनुसार लोगन अगले रोमन रेंस बनने वाले हैं। उन्होंने कहा,

“WWE में कभी भी टैलेंट की कमी नहीं रही है। वो (WWE) कई बार ऐसे समय से गुजरते हैं, जब उन्हें लगता है कि अगला टॉप स्टार कौन होगा? अगला स्टोन कोल्ड कौन होगा? या अगला जॉन सीना कौन हो सकता है? अब कहते हैं कि अगला रोमन रेंस को कौन होगा? वो यहीं बैठे हुए हैं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now