WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WrestleMania 36 से अपना नाम वापस लेने के बाद लंबा ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उनकी SummerSlam 2020 में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने द फीन्ड (The Fiend) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही रोमन रेंस ने ब्लू ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित कर लिया और अपने वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के दौरान वह ऐज, जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल रिटेन कर चुके हैं। रोमन रेंस के वर्तमान रन के दौरान कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिनके खिलाफ उनका मैच होते-होते रह गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ रोमन का अपने वर्तमान रन के दौरान मैच होते-होते रह गया।4- WWE SmackDown में जिमी उसो vs रोमन रेंस का मैच हो सकता था View this post on Instagram A post shared by The Usos Fanpage | Saud 🇸🇦 (@theusos_era)जब जिमी उसो ने चोट से उबरने के बाद SmackDown में वापसी की थी तो वह शुरूआत में रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। इससे पहले जब जे उसो ने रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार नहीं किया था तो रोमन रेंस के खिलाफ उनका मैच देखने को मिला था। रोमन के खिलाफ WWE Hell in a Cell 2020 में हारने के बाद जे उसो ने आखिरकार रोमन को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार किया था। View this post on Instagram A post shared by The Usos Fanpage | Saud 🇸🇦 (@theusos_era)यही कारण है कि ऐसा लग रहा था कि जिमी उसो भी रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। हालांकि, जिमी ने आगे चलकर रोमन के खिलाफ बिना मैच लड़े ही उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार किया। यह कहना मुश्किल है कि WWE ने जिमी उसो और रोमन रेंस के बीच मैच क्यों नहीं कराया। अगर यह मैच होता तो जिमी उसो को भी जे उसो की तरह सिंगल्स स्टार के रूप में काफी बूस्ट मिलता।