WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) में अपने एक्शन को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच हारने के बाद उनकी बुरी हालत की और वो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के WWE चैंपियनशिप मैच हारने का मुख्य कारण भी थे।रोमन रेंस ने Royal Rumble के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोला बस दो शब्दों ("God Mode) में अपनी बात को चौंकाते हुए रखा। रोमन रेंस ने जो ट्वीट किया है उससे एक बात साफ है कि उन्हें अपने एक्शन को लेकर कोई दुख नहीं है और वो उन्हें खुद पर गर्व महसूस हो रहा है।Roman Reigns@WWERomanReignsGod mode.#MyUniverse #RoyalRumble9:54 AM · Jan 30, 2022199212837God mode.#MyUniverse #RoyalRumble https://t.co/2wkUclZ7Zrआपको बता दें कि WWE Royal Rumble की शुरुआत रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के साथ हुई थी। इस मैच में रोमन रेंस को DQ के जरिए हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसमें रोमन रेंस से ज्यादा रेफरी की भी गलती थी। मैच के बाद रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस का बहुत ही बुरा हाल किया था। रेंस ने स्टील चेयर से सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त तरीके से अटैक किया।Royal Rumble 2022 में WWE चैंपियनशिप मैच में भी रोमन रेंस ने दिया था दखलरोमन रेंस ने सिर्फ सैथ रॉलिंस के ऊपर ही अटैक नहीं किया। उन्होंने ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप मैच में भी दखल दिया था। दरअसल WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान जब रेफरी चोटिल हो गए थे, तभी रोमन रेंस ने एंट्री करते हुए ब्रॉक लैसनर को स्पीयर दिया। इसके बाद पॉल हेमन से WWE चैंपियनशिप लेकर ब्रॉक लैसनर के ऊपर अटैक किया था।इसी का फायदा बॉबी लैश्ले ने उठाया और ब्रॉक लैसनर को पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप को जीत लिया। ब्रॉक लैसनर के ऊपर सिर्फ रोमन रेंस ने अटैक नहीं किया, बल्कि पॉल हेमन ने भी उन्हें बड़ा धोखा दिया।WWE WrestleMania@WrestleMania#RoyalRumble #WrestleMania @BrockLesnar10:28 AM · Jan 30, 202278981272👀#RoyalRumble #WrestleMania @BrockLesnar https://t.co/zDHYSk7ymJRoyal Rumble 2022 में जो कुछ भी हुआ उसके बाद एक बात तो साफ है कि रोमन रेंस के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर दोनों ही यूनिवर्सल चैंपियन से बदला लेते हुए सबक सिखाना चाहेंगे। इसी वजह से देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस किस तरह से आने वाली मुश्किलों का सामना करते हैं। साथ ही में उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा।